UP News: उत्तर प्रदेश में बीते दिनों हुए बांदा नाव हादसा (Banda Boat Capsize Incident) और कानून व्यवस्था (Law & Order) को लेकर बसपा (BSP) प्रमुख मायावती (Mayawati) ने यूपी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने शुक्रवार को ट्वीट के जरिए सरकार को निशाने पर लिया. इस दौरान बसपा सुप्रीमो ने मांग रखी कि सरकार इस ओर जरूर ध्यान दें. उन्होंने अपने ट्वीट में हापुड़ (Hapur) में आरोपी की हत्या और हमीरपुर (Hamirpur) गैंगरेप की घटना का भी जिक्र किया है.
मायावती ने अपने ट्वीट में लिखा, "बांदा जिले में यमुना नदी पर वर्षों से पुल के अधूरे पड़े रहने के कारण नाव दुर्घटना में अनेकों लोगों की मौत, हापुड़ में पेशी पर आए आरोपी की दिन दहाड़े हत्या और अब हमीरपुर में गैंगरेप की दर्दनाक घटना आदि साबित करती हैं कि यूपी में जंगलराज है और विकास का ढिंढोरा छलावा मात्र."
बेरोजगारी का भी उठाया मुद्दा
उन्होंने अपने अगले ट्वीट में लिखा, "यूपी में कुल मिलाकर कानून का न्यायपूर्ण इस्तेमाल नहीं होने से आपराधिक तत्वों का बेखौफ हो जाना लचर कानून-व्यवस्था का सबूत है. इनका विकास भी कुछ खास जिलों तक ही सीमित है, जबकि यूपी के हर क्षेत्र में अति-गरीबी और बेरोजगारी है. सरकार इस ओर जरूर ध्यान दें." बता दें कि बांदा नाव हादसे में 12 लोगों की मौत हुई थी. तब बांदा में यमुना नदीं में एक नाव डूब गई थी, जिसमें करीब तीन दर्जन लोग सवार थे.
बीते दिनों की बात करें तो मायावती ने सरकार को आड़े हाथों लिया है. इस दौरान उन्होंने बेरोजगारी और महंगाई जैसे मुद्दों पर भी सरकार को घेरा है. इससे पहले उन्होंने ट्वीट जरिए सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा था, "देश ने सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक, शिक्षा और स्वास्थ्य आदि बुनियादी जरूरतों के क्षेत्र में कितनी अच्छी व सार्थक उन्नति की व साथ ही आगे निजी स्वार्थ व राजनीतिक संकीर्णता आदि से मुक्त होकर काम करने का प्रण करें."
ये भी पढ़ें-