Flood in UP: बाढ़ को लेकर BJP पर निशाना, मायावती बोलीं- पीड़ितों की मदद कागजी और हवा-हवाई
Flood News: बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने यूपी में बाढ़ को लेकर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बाढ़ पीड़ितों की सरकारी मदद ज्यादातर कागजी व हवा-हवाई है.
![Flood in UP: बाढ़ को लेकर BJP पर निशाना, मायावती बोलीं- पीड़ितों की मदद कागजी और हवा-हवाई BSP chief mayawati targeted bjp government over flood in Uttar Pradesh Flood in UP: बाढ़ को लेकर BJP पर निशाना, मायावती बोलीं- पीड़ितों की मदद कागजी और हवा-हवाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/18/ed687d8a6fe3f26a89a6a2bd49146545_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mayawati on Flood in Uttar Pradesh: यूपी के कई जिलों में बाढ़ से हुई तबाही को लेकर बसपा (BSP) सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने चिंता जाहिर की है. साथ ही उन्होंने इसको लेकर योगी (Yogi Adityanath) सरकार पर निशाना भी साधा है. मायावती ने आरोप लगाया कि बाढ़ पीड़ितों की सरकारी मदद ज्यादातर कागजी व हवा-हवाई है. साथ ही उन्होंने पार्टी के लोगों से अपील की कि वे बाढ़ पीडितों की मदद करें. मायावती ने सोमवार को दो ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा.
मायावती ने ट्वीट में कहा, "यूपी के खासकर पूर्वांचल में बाढ़ के कारण इस वर्ष फिर व्यापक तबाही व बर्बादी से लाखों परिवारों का जीवन अति-बेहाल हो गया है. आपेक्षित सरकारी मदद ज्यादातर कागजी व हवा-हवाई होने से बेघर हुए लोगों का जीवन अति कष्टदायी बना हुआ है, जो बेहद दुःखद है. सरकार तुरन्त उचित कदम उठाए."
2. स्पष्टतः उचित सरकारी मदद के अभाव में अति-विपदा में जीवन व्यतीत कर रहे लोगों को अपने सामर्थ्य के हिसाब से मदद करने वाले बीएसपी के लोगों से पुनः अपील है कि वे बाढ़ पीडितों को बेसहारा न छोड़ें तथा उनके प्रति अपनी मानवीय जिम्मेदारी का यथासंभव निर्वहन जारी रखें।
— Mayawati (@Mayawati) September 13, 2021
उन्होंने एक और ट्वीट में कहा, "उचित सरकारी मदद के अभाव में अति-विपदा में जीवन व्यतीत कर रहे लोगों को अपने सामर्थ्य के हिसाब से मदद करने वाले बीएसपी के लोगों से पुनः अपील है कि वे बाढ़ पीड़ितों को बेसहारा न छोड़ें तथा उनके प्रति अपनी मानवीय जिम्मेदारी का यथासंभव निर्वहन जारी रखें."
ये भी पढ़ें:
UP: एक हो सकते हैं चाचा शिवपाल और भतीजे अखिलेश यादव, मुलायम के जन्मदिन पर बनेगी बात!
UP Assembly Election 2022: सलमान खुर्शीद का बड़ा बयान, कहा- प्रियंका गांधी की अगुवाई में लड़ा जाएगा यूपी चुनाव
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)