Mayawati News: देश के कई राज्यों में इन दिनों बारिश और बादल फटने जैसी प्राकृतिक आपदाओं को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. उत्तर से लेकर दक्षिण तक यही हाल देखने को मिल रहा है. जिसे लेकर बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती की प्रतिक्रिया सामने आई है. बसपा सुप्रीमो ने इन घटनाओं पर सियासत करने को लेकर बीजेपी और कांग्रेस दोनों पर निशाना साधा और इसे दुखद बताया.
बसपा सुप्रीमो मायावती ने आपदाओं पर हो रही राजनीति के लिए बीजेपी और कांग्रेस को जिम्मेदार बताया और कहा कि इन मुद्दों पर भी जनता और देश के हितों को ताक पर रखा जा रहा है. उन्होंने कहा कि जिस तरह दोनों राजनीतिक दल एक दूसरे को नीचा दिखाने की कोशिश कर रहे हैं वो बेहद दुखद और चिंताजनक है. इस मामले पर गंभीरता से काम किया जाना ज़रूरी है.
मायावती ने कांग्रेस-बीजेपी पर साधा निशाना
बसपा मुखिया ने एक्स पर लिखा- 'आपदाओं के कारण देश भर में हो रही जान-माल की भारी हानि पर भी ख़ासकर भाजपा व कांग्रेस द्वारा, जन व देशहित को ताक़ पर रखकर, जिस प्रकार से संसद के भीतर व बाहर राजनीति की जा रही है और इसमें भी एक-दूसरे को गलत व नीचा दिखाने के अवसर तलाशे जा रहे हैं ये अनुचित, दुखद व चिन्तनीय.
जबकि देश की चिन्ता ’ब्लेम गेम’ की बजाय, जलवायु/ पर्यावरण की अनदेखी करके जनसुविधा आदि के नाम पर हो रहे असंतुलित विकास को लेकर है, जिसके लिए कांग्रेस व भाजपा की सरकारें ज्यादातर कसूरवार हैं, किन्तु अब इसके प्रति पूरी तरह से गंभीर होकर सुनियोजित तरीके से काम करने की जरूरत'
दरअसल मानसून सीजन देश के कई राज्य उत्तराखंड से लेकर हिमाचल प्रदेश और केरल तक में बारिश और बादल फटने की घटनाओं की वजह से सैकड़ों लोग प्रभावित हुए हैं. केरल के वायनाड में तो बादल फटने की वजह से 344 लोगों की जान जा चुकी है जबकि सैकड़ों लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं. वहीं केदारनाथ घाटी और हिमाचल प्रदेश के कुल्लू मनाली में बादल फटने से बड़े स्तर पर नुकसान हुआ है.
अयोध्या रेप केस: पीड़ित बच्ची से मिलकर रो पड़े मंत्री संजय निषाद, कहा- 'न्याय नहीं मिला तो...'