Mayawati News: बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने एक बार फिर से एससी एसटी आरक्षण को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है. बसपा सुप्रीमो में इस दौरान गेस्ट हाउस कांड का जिक्र करते हुए इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला किया और उनकी चुप्पी पर सवाल उठाए. मायावती ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने केंद्र में सरकार होते हुए भी अपना दायित्व नहीं निभाया था. 


बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट लिखी, जिसमें गेस्ट हाउस कांड से लेकर कांग्रेस, बीजेपी और समाजवादी पार्टी को निशाना बनाया. उन्होंने कहा कि- 'सपा जिसने 2 जून 1995 में बीएसपी द्वारा समर्थन वापिसी पर मुझ पर जानलेवा हमला कराया था तो इस पर कांग्रेस कभी क्यों नहीं बोलती है? जबकि उस दौरान केन्द्र में रही कांग्रेसी सरकार ने भी समय से अपना दायित्व नहीं निभाया था.


मायावती ने कांग्रेस से पूछा सवाल
तभी फिर मान्य. श्री कांशीराम जी को अपनी बीमारी की गम्भीर हालत में भी हॉस्पिटल छोड़कर रात को इनके मा. गृह मन्त्री को भी हड़काना पड़ा था तथा विपक्ष ने भी संसद को घेरा, तब जाकर यह कांग्रेसी सरकार हरकत में आई थी. क्योंकि उस समय केन्द्र की कांग्रेसी सरकार की भी नीयत खराब हो चुकी थी, जो कुछ भी अनहोनी के बाद यहाँ यूपी में राष्ट्रपति शासन लगाकर, पर्दे के पीछे से अपनी सरकार चलाना चाहती थी, जिनका यह षड़यन्त्र बीएसपी ने फेल कर दिया था.'



मायावती ने आगे कहा- 'उस समय सपा के आपराधिक तत्वों से बीजेपी सहित समूचे विपक्ष ने मानवता व इंसानियत के नाते मुझे बचाने में जो अपना दायित्व निभाया है तो इसकी कांग्रेस को बीच-बीच मे तकलीफ क्यों होती रहती है, लोग सचेत रहें. इसके अलावा, बीएसपी वर्षों से जातीय जनगणना के लिए पहले केन्द्र में कांग्रेस पर और अब बीजेपी पर भी अपना पूरा दबाव बना रही है, जिसकी पार्टी वर्षों से इसकी पक्षधर रही है तथा अभी भी है.


लेकिन जातीय जनगणना के बाद, क्या कांग्रेस SC, ST व OBC वर्गों का वाजिब हक दिला पायेगी? जो SC/ST आरक्षण में वर्गीकरण व क्रीमीलेयर को लेकर अभी भी चुप्पी साधे हुए है, जवाब दे. बता दें कि मायावती लगातार एससी एसटी आरक्षण को लेकर कांग्रेस पर निशाना साध रही हैं. इससे पहले भी उन्होंने इस मुद्दे पर कांग्रेस की चुप्पी को लेकर घेरा था. 


INDIA गठबंधन का हिस्सा बनने वाली है BSP? मायावती ने दिया जवाब