लखनऊ, एबीपी गंगा। औरैया हादसे में मारे गये मृतकों और घायलों को एक ही ट्रक में बैठाये जाने के मामले पर बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने यूपी सरकार की व्यवस्थाओं पर सवाल उठाया है। बसपा सुप्रीमो ने कहा कि ये संवेदनहीनता है। प्रशासनिक इंतजाम को आड़े हाथों लेते हुये उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के आदेशों को अधिकारी गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। मायावती ने इस पूरे मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।


बसपा मुखिया मायावती ने ट्वीट करते हुये लिखा कि ''औरैया, यूपी की भीषण दुर्घटना में मारे गए मजदूरों व घायलों को इकट्ठा ट्रक में भरकर उनके घर भेजने की हृदयहीनता पर उभरा जन आक्रोश उचित ही है। इससे साबित होता है कि सीएम के निर्देशों को गंभीरता व संवेदनशीलता से नहीं लिया जा रहा है। अति-दुःखद। दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो''।







इसके अलावा मायावती ने कहा कि प्रवासी मजदूरों की बेबसी की तस्वीरें अब भी सामने आ रही हैं। सरकार को इन्हें घर भेजने के लिये हरसंभव प्रयास करने चाहिये। इनकी वजह से ही देश आत्मनिर्भर बनेगा। यही नहीं कई जगह मजदूरों पर पुलिस की बर्बरता पर उन्होंने आपत्ति जताते हुये कहा कि प्रशासन को तत्काल कार्रवाई करनी चाहिये।





आपको बता दें कि मृतकों के साथ बैठे घायल मजदूरों की तस्वीर पर झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन भी नाराज हुये थे। उन्होंने ट्वीट करते हुये इन हालातों पर विरोध दर्ज कराया था। जिसके बाद आनन फानन में यूपी सरकार ने एंबुलेंस की व्यवस्था की थी और घायल मजदूरों को अलग से भेजने के इंतजाम किये थे।