ऑक्सीजन-कोरोना वैक्सीन की कमी पर बसपा सुप्रीमो ने किया ट्वीट, सरकार के इंतजाम पर कही ये बड़ी बात
बसपा सुप्रीमो मायावती ने सरकार से कहा कि, ऑक्सीजन और दवाई को लेकर सरकार की व्यवस्था जमीन पर समय से लागू हो. उन्होंने ट्वीट करते हुये लिखा कि, इंतजाम किये जा रहे हैं, यह अच्छी बात है.
लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी के मुखिया मायावती ने कोरोना संक्रमण को लेकर दवाई और ऑक्सीजन की कमी पर प्रदेश की योगी सरकार को नसीहत दी है. उन्होंने कहा कि, प्रदेश की सरकार व्यवस्थां तो बहुत कर रही है लेकिन वे जमीन पर भी दिखे तो अच्छा होगा. उन्होंने ट्वीट करते हुये बसपा कार्यकर्ताओं से अपील भी की.
उन्होंने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि, वे अपे आसपास में कोरोना संक्रमित लोगों की मदद करें. साथ ही बसपा सुप्रीमो ने कहा कि, ऐसा करते समय वे कोविड नियमों का पालन जरूर करें.
2. साथ ही, पूरे देश में बी.एस.पी. के लोगों से भी अपील है कि वे अपने आस-पड़ोस में कोरोना पीड़ितों की अपने सामर्थ के हिसाब से उनकी हर स्तर पर इंसानियत के नाते इनकी मदद जरूर करें, लेकिन मदद के दौरान वे कोरोना नियमों का भी सख्ती से अनुपालन अवश्य करें। 2/2
— Mayawati (@Mayawati) April 26, 2021
ऑक्सीजन और वैक्सीन की कमी
गौरतलब है कि, उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के चलते हालात बेहद भयावह हैं. राजधानी लखनऊ में स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. अस्पतालों में बेड नहीं मिल रहे हैं. बेड मिल जाता है तो ऑक्सीजन की कमी से मरीजों की मौत हो रही है. वहीं, सरकार अब ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिये कई कदम उठा रही है. ऑक्सीजन एक्सप्रेस से अब आक्सीजन के टैंकर लखनऊ पहुंचे हैं. वहीं, सरकार ने वैक्सीन के और डोज का ऑर्डर दिया है.
वैक्सीन का ऑर्डर
बता दें कि, कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए वैक्सीनेशन पर जोर दिया जा रहा है. इसी कड़ी में यूपी सरकार ने एक मई से शुरू हो रहे टीकाकरण अभियान को लेकर तैयारियां तेज कर दी है. रविवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने बताया कि दोनों स्वदेशी वैक्सीन निर्माता कंपनियों को 50-50 लाख डोज का ऑर्डर दे दिया गया है. इसके अलावा केंद्र सरकार भी उत्तर प्रदेश को वैक्सीन की डोज उपलब्ध कराएगी. सीएम ने बताया कि वैक्सीनेशन को लेकर व्यापक कार्ययोजना तैयार की जा रही है. सरकार ने Covishield की 50 लाख डोज और Covaxin की 50 लाख डोज का ऑर्डर दिया है.