लखनऊ: वेब सीरीज तांडव को लेकर छिड़ा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब राजनीतिक दल के नेता भी इस विवाद को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बहुजन समाज पार्टी के मुखिया मायावती ने भी इस मामले में अपना पक्ष रखा है. उन्होंने कहा है कि, इस सीरीज में जिन दृश्यों को लेकर विवाद है, उन्हें हटा देना चाहिये.


बीएसपी सुप्रीमो ने किया ट्वीट


बसपा सुप्रीमो ने ट्वीट करते हुये कहा कि, ''तांडव वेब सीरीज में धार्मिक व जातीय आदि भावना को आहत करने वाले दृश्यों को लेकर विरोध दर्ज किये जा रहे हैं, जिसके संबंध में जो भी आपत्तिजनक है उन्हें हटा दिया जाना उचित होगा ताकि देश में कहीं भी शान्ति, सौहार्द व आपसी भाईचारे का वातावरण खराब न हो''।





हिंदू देवी देवताओं पर टिप्पणी


वेब सीरीज 'तांडव' को देखने के बाद ये आरोप है कि इसमें हिंदू देवी-देवताओं का मजाक उड़ाया गया है. इस बीच बीजेपी सांसद मनोज कोटक ने रविवार को जानकारी देते हुये कहा कि, उन्होंने सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को पत्र लिखकर अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज ‘तांडव’ पर रोक लगाने की मांग की है.


ये भी पढ़ें.


लखनऊ: राजनाथ सिंह ने योगी आदित्यनाथ को बताया खुद से बेहतर सीएम, बोले- उनका काम एवन है