'नया साल 2025 छलावा व खोटी उम्मीद वाला न हो...', मायावती ने नए साल पर किया अच्छे दिनों का जिक्र
Mayawati on Happy New Year 2025: बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि जितनी बड़ी जनसंख्या वाला प्रदेश उसकी जनहित व जनकल्याण निभाने की उतनी ही बड़ी जिम्मेदारी, उसी के हिसाब से आचरण भी जरूरी.
Happy New Year 2025: नए साल 2025 को लेकर राजनेता अलग-अलग अंदाज में बधाई दे रहे हैं. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने अलग अंदाज में अलग बधाई दी है. बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने बधाई संदेश में अच्छे दिनों का जिक्र किया है.
बसपा सुप्रीमो मायावती ने नए साल 2025 को लेकर एक प्रेस नोट जारी किया है. जिसमें उन्होंने कहा कि देश व दुनिया भर में अपनी लगन और मेहनत से देश निर्माण में लगे सभी भारतीय लोगों को नए साल सन 2025 की हार्दिक बधाई एवं ढेरों शुभकामनायें.
वहीं उन्होंने कहा कि गरीब, मजदूर, किसान व अन्य मेहनतकश लोग यह नहीं पूछते हैं कि देश के कल्याणकारी संविधान के तहत सरकार ने उनके लिए क्या किया, किन्तु सरकार को अपनी नीयत, नीति व कार्यकलापों आदि से उन सबके लिए "अच्छे दिन" लाकर यह जरूर साबित करना चाहिए कि वे जनहितैषी हैं, जनविरोधी नहीं हैं, क्योंकि देश इंसान से ही बनता है.
नया साल 2025 छलावा व खोटी उम्मीद वाला न हो- मायावती
मायावती ने कहा कि जितनी बड़ी जनसंख्या वाला प्रदेश उसकी जनहित व जनकल्याण निभाने की उतनी ही बड़ी जिम्मेदारी. उसी के हिसाब से आचरण भी जरूरी. महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी आदि की व्यथाओं को लेकर बीता वर्ष जैसा भी गुजरा हो अब नया साल 2025 छलावा व खोटी उम्मीद वाला न हो तो बेहतर. व्यापक जन व देशहित में यूपी व देश में कानून का बेहतर राज जरूरी.
24 घंटे स्वार्थ की संकीर्ण राजनीति को त्यागना जरूरी- मायावती
पूर्व सीएम मायावती ने लिखा-"सत्ता व विपक्ष दोनों को 24 घंटे स्वार्थ की संकीर्ण राजनीति को त्यागना जरूरी और खासकर सरकार को आरक्षण सहित हकदारों को उनका वाजिब हक देने में सही नीयत व नीति के साथ अपनी शक्ति व ऊर्जा समर्पित करनी होगी. यही नववर्ष सन 2025 का "सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय" का असली संदेश.