Happy Birthday PM Modi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) का शनिवार को 72वां जन्मदिन है. जिसके बाद हर तरफ पीएम मोदी के जन्मदिवस की ही चर्चाएं हो रही हैं. वहीं प्रधानमंत्री के जन्मदिन (PM Modi Birthday) पर देशभर से उन्हें बधाई संदेश आ रहे हैं. इसी के साथ बसपा सुप्रीमो मायावती (BSP Chief Mayawati) ने ट्वीट कर पीएम को जन्मदिन की बधाई दी है. साथ ही उनकी दीघार्यु की कामना की.
ट्वीट कर जन्मदिन की दी बधाई
बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर लिखा- 'प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को उनके 72वें जन्मदिन पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें तथा उनके स्वस्थ्य व दीर्घायु जीवन की कामना' बता दें कि शनिवार को पीएम के जन्मदिन के मौके पर देश भर से उन्हें शुभकामनाएं आ रही हैं. जहां देखो हर तरफ यही चर्चा का विषय बना हुआ है.
सीएम योगी ने भी दी बधाई
इसी के साथ सीएम योगी (Yogi Adityanath) ने भी पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई देते हुए ट्वीट कर लिखा, "एक भारत-श्रेष्ठ भारत' के शिल्पी, 'अंत्योदय' हेतु राष्ट्र आराधना में सतत रत, यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई! प्रभु राम माँ भारती के परम उपासक आदरणीय प्रधानमंत्री को दीर्घायु व उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करें."
इसके अलावा यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर ट्वीट कर बधाई दी. उन्होंने कहा, "गरीबों, पिछड़ों और वंचितों को सम्मान देकर सामाजिक न्याय की पटकथा के सबसे बड़े लेखक, विश्व के सबसे शक्तिशाली नेता, जनहित को सर्वोपरि रखने वाले,हम सभी के प्रेरणा स्रोत मार्गदर्शक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आपको जन्मदिन की हार्दिक बधाई व अनंत शुभकामनाएं."
यह भी पढ़ें:-
Watch: मऊ कोर्ट के बाहर लंबे असरे बाद दिखा माफिया मुख्तार अंसारी का पुराना अंदाज, देखें वीडियो