UP News: उत्तर प्रदेश की सुल्तानपुर (Sultanpur) सीट पर बसपा ने अपने प्रत्याशी का एलान कर दिया है. बसपा ने उदय राज वर्मा के नाम का एलान किया है. बसपा की ओर से भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उदय राज वर्मा (Udai Raj Verma) के नाम का एलान किया गया. इस कार्यक्रम में बसपा के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल भी मौजूद थे.


बताया जा रहा है कि काफी मशक्कत के बाद उदय राज के नाम पर मुहर लगी है. पार्टी छह नामों पर चर्चा कर रही थी. यह बसपा की पांचवी सूची है. इसके पहले चौथी सूची में 9 प्रत्याशियों की घोषणा की थी जिसमें दो मुस्लिम चेहरे भी शामिल हैं. चौथी सूची पार्टी चीफ मायावती ने जारी की थी. 


यहां दो बार जीती है बसपा
सुल्तानपुर सीट पर बसपा के प्रदर्शन की बात करें तो यह यहां से दो  बार जीत दर्ज कर चुकी है. 1999 में जयभद्र सिंह और 2004 में बसपा के मोहम्मद ताहिर खान ने चुनाव जीता था. यहां बसपा का मुकाबला समाजवादी पार्टी से था. बीजेपी ने निवर्तमान सांसद मेनका गांधी को टिकट दिया है तो वहीं इंडिया गठबंधन की तरफ से यह सीट समाजवादी पार्टी के कोटे में गई है.


सुल्तानपुर से सपा ने भीम निषाद को प्रत्याशी बनाया है. हालांकि प्रत्याशी घोषित होते ही भीम निषाद विवादों में घिर गए जब उन्हें विधायक को नोटों की गड्डी देते हुए देखा गया था. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.


सुल्तानपुर सीट का इतिहास
2014 में बीजेपी ने मेनका गांधी के बेटे वरुण गांधी को टिक दिया था. वह यहां से निर्वाचित हुए थे. हालांकि 2019 में बीजेपी ने प्रत्याशी बदल दिया और मेनका को टिकट दिया गया. सुल्तानपुर सीट 1952 से लेकर 1971 तक कांग्रेस के खाते में जाती रही. 1977 के चुनाव यह सीट जनता पार्टी के हिस्से में गई. 1980 और 1984 के चुनाव में फिर कांग्रेस ने जीत दर्ज की. 1989 के चुनाव में जनता दल ने वापसी की. वहीं, 1991, 96 और 98 के चुनाव में बीजेपी के प्रत्याशी जीते. इसके बाद 1999 और 2004 के चुनाव में बसपा, 2009 में कांग्रेस के प्रत्याशी को सफलता मिली.


ये भी पढ़ें- 'BJP सत्ता में आई तो खत्म कर देगी गरीबों का आरक्षण', आप नेता संजय सिंह का दावा