Haridwar News: उत्तराखंड के खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार शर्मा की पत्नी सोनिया शर्मा को बसपा ने बर्खास्त कर दिया है. सोनिया शर्मा उत्तराखंड में बसपा की प्रदेश महासचिव और हरिद्वार लोकसभा सीट की प्रभारी का पद संभाल रही थीं और पार्टी के खिलाफ गतिविधियों को देखते हुए उन्हें उनके पद से बर्खास्त किया गया है. खानपुर के निर्दलीय विधायक उमेश कुमार शर्मा की पत्नी सोनिया शर्मा हरिद्वार से बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ने के सपने देख रही थीं. इसी बीच बसपा ने उन्हें अचानक से झटका दिया है सोनिया शर्मा को पार्टी से बर्खास्त कर दिया गया है. सोनिया शर्मा को पार्टी के खिलाफ गतिविधियों में शामिल पाया गया है जिसके बाद उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें उनके सारे पदों से हटाते हुए पार्टी से भी निष्कासन कर दिया गया है.


सोनिया शर्मा 2024 का लोकसभा चुनाव बसपा के टिकट पर हरिद्वार से लड़ना चाहती थीं. इसको लेकर उन्होंने तैयारियां शुरू कर दी थी और लगातार जनसंपर्क कर रही थीं. उनके साथ उनके विधायक पति उमेश शर्मा भी बसपा से उनको चुनाव लड़ने के लिए तमाम तैयारियां पूरी कर चुके थे लेकिन अचानक से बसपा ने उन्हें पार्टी के खिलाफ गतिविधियों शामिल होने को लेकर बर्खास्त करते हुए पार्टी से बाहर निकाल दिया है.


अब इसको लेकर उमेश कुमार शर्मा की प्रतिक्रिया सामने आई है. उनका कहना है कि उनकी पत्नी हरिद्वार से ही चुनाव लड़ेंगी और उनकी गिनती ढाई लाख वोटों से शुरू होगी. अब देखना यह होगा 2024 में क्या उमेश कुमार शर्मा की तरह उनकी पत्नी निर्दलीय के रूप में हरिद्वार से लोकसभा चुनाव लड़ेंगी या नहीं. मजे की बात यह रही कि सोनिया शर्मा को जो कि प्रदेश महासचिव है, उन्हें जिला अध्यक्ष के द्वारा निष्कासित किया गया है. अनिल चौधरी बसपा के हरिद्वार जिले के जिला अध्यक्ष है. उनके द्वारा सोनिया शर्मा को पार्टी से निष्कासित किया गया है. 


हरिद्वार से ही उनकी पत्नी चुनाव लड़ेंगी- उमेश कुमार


प्रेस नोट में अनिल शर्मा के द्वारा बताया गया कि कई बार सोनिया शर्मा को पार्टी के खिलाफ गतिविधियों को लेकर चेतावनी जारी की गई थी लेकिन उन्होंने और एक बार भी ध्यान नहीं दिया. इसी के चलते उन्हें पार्टी से निष्कासित किया गया है. सोनिया शर्मा के पति उमेश कुमार शर्मा ने साफ तौर पर कहा है हरिद्वार से ही उनकी पत्नी चुनाव लड़ेंगी और भारी मतों से चुनाव जीतेगी. अभी तो आने वाला वक्त ही बताया गया कि सोनिया शर्मा हरिद्वार से चुनाव लड़ती हैं या नहीं लड़ती हैं. फिलहाल बीएसपी के द्वारा उनको निष्कासित किए जाने से उनके समर्थकों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है.


Unnao Ganga Water: उन्नाव में गंगा का जलस्तर बढ़ने से रिहायशी इलाकों में घुसा पानी, मोहल्लों में चलने लगीं नाव