Satish Chandra Mishra in Jhansi: झांसी में प्रबुद्ध सम्मेलन में बीएसपी महासचिव सतीश मिश्रा की समधन, बुंदेलखंड बीएसपी की बड़ी ब्राह्मण नेता और बैद्यनाथ परिवार की बहू अनुराधा शर्मा नहीं आई. जबकि वे इसके पहले सतीश मिश्रा के सभी कार्यक्रमों में शिरकत करती थीं. उनसे सवाल किया गया कि क्यों नहीं आई तो सतीश मिश्रा ने कोई जवाब नहीं दिया. अनुराधा शर्मा 2014 में बहुजन समाज पार्टी की झांसी से लोकसभा प्रत्याशी थीं. अनुराधा शर्मा कुछ अरसे पहले भारतीय जनता पार्टी के मंच पर दिखाई दी थी.
बीजेपी पर जमकर बरसे सतीश मिश्रा
झांसी प्रबुद्ध सम्मेलन में बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि, मैं अयोध्या गया, मैंने सोचा अयोध्या सोने की बन गई होगी. यूपी में सबसे बुरा जिला अयोध्या है, पैसा कहां गया, पता नहीं. रुपए इकट्ठा करने के लिए पूरे देश में झोला लेकर भेजा गया. 1993 से चंदा किया जा रहा है लेकिन मंदिर नहीं बन पाया. एक साल पहले भूमि पूजन के नाम पर भ्रम फैलाया गया. रुपया अयोध्या के नाम पर, वोट अयोध्या के नाम पर, नोट अयोध्या के नाम पर, चोट सरकार के नाम पर पहुंचाने का काम किया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि, चित्रकूट धाम गया वहां की सड़कें जर्जर हैं, आप खुद जाकर देखें वाराणसी में तोड़फोड़ मचा रखी है. यहां अति कर दिए, यहां विध्वंस कर दिया. बाबा विश्वनाथ के मंदिर के आसपास जबरदस्त तोड़फोड़ की गई है.
सपा की नकल करते हैं ये लोग
समाजवादी पार्टी की सरकार की यह लोग नकल करते हैं. सपा सरकार जब-जब आई है पूरे प्रदेश में गुंडागर्दी, लूटमार, फिरौती, डकैती, बलात्कार दंगा फसाद यह सब हर रोज सुनने को मिलता था. यही काम यह लोग करते हैं. सपा में ब्राह्मणों, दलितों पर अत्याचार हो रहे थे. सपा में मीटिंग होती थी कि, ब्राह्मणों के काम नहीं होना चाहिए.
किसानों की आमदनी शून्य कर दी
किसानों के मुद्दे पर बीएसपी महासचिव ने कहा कि, सरकार का दावा था कि, किसानों की आमदनी दोगुना कर देंगे, इन्होंने किसानों की आमदनी शून्य कर दी है.
ये भी पढ़ें.
SultanPur News: बकरी चोरी के शक में युवक को दी गई तालिबानी सजा, पेड़ से बांधकर उल्टा लटकाया गया