Lok Sabha Election 2024: वाराणसी लोकसभा सीट पर सातवें अंतिम चरण में 1 जून को वोट डाले जाएंगे. अभी तक भारतीय जनता पार्टी की तरफ से एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, इंडिया गठबंधन की तरफ से कांग्रेस पार्टी के अजय राय और अखिल भारतीय हिंदू महासभा की तरफ से किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी चुनावी मैदान में है. वहीं जानकारी मिलने तक आज शाम 4:00 बजे बहुजन समाज पार्टी की तरफ से बीएसपी प्रत्याशी के नाम का ऐलान किया जाएगा. बहुजन समाज पार्टी के पदाधिकारियों की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार आज अंबेडकर जयंती के अवसर पर वाराणसी लोकसभा चुनाव प्रत्याशी के नाम का ऐलान वाराणसी जनपद से ही किया जाएगा.
बीएसपी पदाधिकारी की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार आज शाम 4:00 बजे वाराणसी के रविंद्र पुरी स्थित क्षेत्र में बीएसपी से सांसद घनश्याम चंद्र खरवार, कोऑर्डिनेटर मंडल प्रभारी और जिला पदाधिकारी की मौजूदगी में बीएसपी के प्रत्याशी के नाम का ऐलान किया जाएगा. हालांकि आज बसपा कार्यकर्ता अंबेडकर जयंती को पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाते नजर आ रहे हैं. वाराणसी सहित उत्तर प्रदेश और देशभर में अनेक कार्यक्रम भी आयोजित किया जा रहे हैं. इसी क्रम में आज प्रदेश की चर्चित सीट वाराणसी से बीएसपी उम्मीदवार के नाम का ऐलान होगा.
वाराणसी से हो सकता है मुस्लिम प्रत्याशी
बीएसपी नेताओं के करीबियों की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार आज शाम तकरीबन 4 बजे वाराणसी में बीएसपी के लोकसभा प्रत्याशी के नाम का ऐलान किया जाएगा. सूत्रों की मानें तो वाराणसी से एक मुस्लिम प्रत्याशी का लड़ना लगभग तय माना जा रहा है और इतना ही नहीं यह भी दावा किया गया है कि समाजवादी पार्टी का दामन छोड़ बीएसपी ज्वाइन करने वाले एक चर्चित नाम को चुनावी मैदान में उतारा जाएगा. इससे पहले पांच प्रत्याशियों की सूची BSP सुप्रीमो को वाराणसी के बसपा पदाधिकारियों की तरफ से दी गई थी. लेकिन वाराणसी सीट के समीकरण को देखते हुए बसपा प्रमुख ने वाराणसी से एक मुस्लिम प्रत्याशी को चुनावी मैदान में उतारा जाना तय किया है.
ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव में ड्यूटी करने वाले सरकारी कर्मचारियों को मिलेगी राहत, जानें क्या हैं निर्देश