UP Bypoll 2023: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले उत्तर प्रदेश के मऊ (Mau) जिले के घोसी विधानसभा सीट (Ghosi Assembly Seat) पर होने वाला उपचुनाव पर बीजेपी से लेकर सपा के लिए काफी अहम माना जा रहा है. जहां एक ओर इस सीट को जीतने के लिए दोनों ही दल अपनी पूरी ताकत झोंकते नजर आ रहे हैं. वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश की एक और बड़ी पार्टी बसपा ने अब तक घोसी में अपना कोई प्रत्याशी नहीं उतारा है. जिसे लेकर बड़े कयास लगाए जा रहे हैं.


दरअसल घोसी विधानसभा शुरू से ही बसपा के लिए एक बड़े जनाधार का केंद्र रही है. माना जाता है कि घोसी विधानसभा से लगभग 60 हजार वोट बसपा के लिए मौजूद रहते हैं. फिलहाल अभी तक बसपा ने घोसी उपचुनाव के लिए अपने प्रत्याशी का ऐलान नहीं किया है. ऐसे में सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार कहा जा रहा है कि बसपा घोसी उपचुनाव में अपना उम्मीदवार नहीं उतार रही है. हालांकी आधिकारिक तौर पर बसपा की ओर से ऐसी कोई बात नहीं की गई है. फिलहाल अब इस सीट पर सीधी टक्कर बीजेपी और सपा के बीच देखने को मिलेगी. 


मायावती दे रही खास संदेश


बीजेपी ने घोसी विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के बागी नेता दारा सिंह चौहान को मैदान में उतारा है, तो वहीं समाजवादी पार्टी ने इस सीट पर एक बार फिर यहां से 2012 में विधायक रहे सुधाकर सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है. फिलहाल बहुजन समाज पार्टी ने उपचुनाव में अपना प्रत्याशी नहीं उतार कर इंडिया गठबंधन के नेताओं को लोकसभा 2024 के लिए खास संदेश दिया है. 


सपा और बीजेपी में कड़ी टक्कर


राजनीतिक गलियारों में उत्तर प्रदेश की घोसी विधानसभी सीट आने वाले समय में लोकसभा 2024 चुनाव के लिए बड़ा दांव मानी जा रही है. जहां एक ओर ओम प्रकाश राजभर और दारा सिंह पर दांव खेल रही बीजेपी इस चुनाव को जीत जाती है तो वह उत्तर प्रदेश में अपने गठबंधन को मजबूती से पेश कर इंडिया गठबंधन पर सवाल उठा सकती है. 


सपा के लिए जीत बनी साख का सवाल


वहीं दूसरी ओर बीजेपी के गठबंधन पर सपा भारी पड़ती है तो लोकसभा चुनाव से पहले यह बीजेपी की करारी हार मानी जा सकती है. जिसके चलते सपा इंडिया गठबंधन में खुद को साबित कर सके. फिलहाल बीजेपी अभी भी यहीं चाह रही है कि मायावती जल्द ही कोई फैसला लेकर घोसी विधानसभा सीट पर अपना उम्मीदवार उतारे, जिससे की उसके लिए इस चुनाव को जीतना आसान हो सके. वहीं बसपा की ओर से उम्मीदवार नहीं उतारे जाने पर यह बीजेपी के लिए काफी मुश्किलें पैदा कर सकता है.


यह भी पढ़ेंः 
Seema Haider: सचिन को 'लप्पू' बताने वाली महिला ने अब सीमा को कहा अपशब्द, अब बढ़ सकती है मुश्किल