UP Election 2022: Mayawati ने जारी की प्रत्याशियों की सूची, नया नारा देकर बोलीं- हर पोलिंग बूथ को जिताना है, बसपा को...
UP Assembly Election 2022: BSP सुप्रीमो मायावती ने शनिवार को 51 सीटों के प्रत्याशियों का ऐलान किया इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम अकेले चुनाव लड़ रहे हैं.
BSP In UP Election 2022: बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने यूपी विधानसभा चुनाव के पहले नया नारा दे दिया है. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में बसपा अकेले चुनाव लड़ रही है. बसपा नेता ने कहा कि हम बिना किसी के साथ गठबंधन के हम पूरी शक्ति से लड़ रहे है .
पूर्व सीएम मायावती ने कहा कि इस बार हमारा चुनावी नारा होगा 'हर पोलिंग बूथ को जिताना है BSP को सत्ता में लाना है.' मायावती ने कहा आज मैं यूपी चुनाव के दूसरे चरण के लिए 55 सीटों में से 51 उम्मीदवारों की सूची की घोषणा कर रही हूं. मुझे उम्मीद है कि पार्टी कार्यकर्ता कड़ी मेहनत करेंगे और 2007 की तरह बसपा सरकार बनाएंगे..
कार्यकर्ताओं से मायावती की अपील- गाइडलाइन्स का करें पालन
मायावती ने कहा कि यह चुनाव कोरोना के समय में हो रहा है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा- चुनाव आयोग के नियमों का पालन करते हुए अपने उम्मीदवारों को जिताएं तभी हमारी सरकार बनेगी. उन्होंने उम्मीद जताई कि बीएसपी के कार्यकर्ता सभी नियमों और दिशानिर्देशों का पालन करेंगे.
राजधानी लखनऊ में प्रेस वार्ता के दौरान मायावती ने कहा कि पंजाब में बसपा, अकाली दल के साथ गठबंधन कर के चुनाव लड़ रही है. गौरतलब है बीते दिनों बसपा ने पहले चरण के प्रत्याशियों की सूची भी जारी की थी.
कब-कब है मतदान?
बता दें उत्तर प्रदेश में पहले चरण के मतदान के दौरान 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा वहीं दूसरे चरण के लिए 14 फरवरी को 55 सीटों पर मतदान होगा.
वहीं तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवा चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च, सातवें चरण के लिए मतदान 7 मार्च को होगा.
मायावती की 'चुनावी खामोशी' पर प्रियंका गांधी ने जतायी हैरानी, बीजेपी का नाम लेकर कही यह बड़ी बात