(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Lok Sabha Election 2024: रितेश पांडे के बाद बसपा को लगेगा एक और झटका, जौनपुर BSP सांसद थामेंगे कांग्रेस का हाथ?
UP Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कांग्रेस मजबूती के साथ खड़ी है, जो भाजपा में जा रहे हैं वे पद के लालच में जा रहे हैं, वे सत्ता में जाना चाहते हैं.
UP Lok Sabha Chunav 2024: उत्तर प्रदेश के आंबेडकर नगर से बसपा के टिकट पर लोकसभा चुनाव जीतने वाले रितेश पांडेय ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देकर बीजेपी का दामन थाम लिया है. इसी बीच बसपा को एक और बड़ा झटका लग सकता है. अंबेडकर नगर के सांसद और पूर्व BSP नेता रितेश पांडे के BJP में शामिल होने पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने इशारों-इशारों में एक बड़ा संदेश दिया है.
हाथरस में पहुंची राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा "बीएसपी के जौनपुर से सांसद श्याम सिंह यादव आगरा में राहुल गांधी का स्वागत करने आ रहे हैं. कांग्रेस मजबूती के साथ खड़ी है, जो भाजपा में जा रहे हैं वे पद के लालच में जा रहे हैं, वे सत्ता में जाना चाहते हैं. BSP के जो लोग कांग्रेस के साथ आ रहे हैं वे संघर्ष करने और लड़ने के लिए आ रहे हैं."
#WATCH हाथरस: अंबेडकर नगर के सांसद और पूर्व BSP नेता रितेश पांडे के BJP में शामिल होने पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा, "BSP के जौनपुर से सांसद श्याम सिंह यादव आगरा में राहुल गांधी का स्वागत करने आ रहे हैं। कांग्रेस मजबूती के साथ खड़ी है। जो भाजपा में जा रहे हैं… pic.twitter.com/4KKgbtDu33
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 25, 2024
बता दें कि साल 2019 जौनपुर सीट पर बसपा के टिकट पर श्याम सिंह यादव ने जीत दर्ज की थी. इस दौरान उन्होंने बीजेपी के कृष्ण प्रताप को हराया था. वहीं अगर कांग्रेस की इस सीट पर प्रदर्शन की बात की जाए तो कांग्रेस को अपनी आखिरी जीत साल 1984 में मिली थी. अब देखना ये है कि अगर बसपा सांसद श्याम सिंह यादव कांग्रेस में शामिल होते हैं तो कांग्रेस उन्हें कहां का टिकट देगी. क्योंकि कांग्रेस को यूपी में जो 17 सीटें मिली हैं उनमें जौनपुर सीट शामिल नहीं है.