UP News: गुना बस हादसे पर बसपा नेता आकाश आनंद ने जताया दुख, कांग्रेस-बीजेपी पर उठाए सवाल
Guna Bus Fire: आकाश आनंद ने कहा मध्य प्रदेश में प्राइवेट बस मालिक मनमानी करते आए और लोग जान जोखिम में डालकर यात्रा करने को मजबूर होते रहे. उम्मीद है नई सरकार जनता के हित में नई परिवहन नीति बनाएगी.
Akash Anand on Guna Bus Fire: मध्य प्रदेश के गुना जिले में बुधवार रात एक डंपर से टकराने के बाद यात्रियों की बस में भीषण आग लग गई. इस हादेस में अब तक 13 लोगों की मौत हो गई और कई लोग गंभीर रूप से झुलस गए. वहीं इस घटना को लेकर एमपी के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मृतक के परिजन को चार लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की सहायता देने की घोषणा की है. अब इस हादसे को लेकर बसपा नेता आकाश आनंद ने दुख जताया है, इसके साथ ही मायावती के भतीजे ने इस हादसे को लेकर बीजेपी और कांग्रेस पर भी सवाल खड़े किए हैं.
बसपा नेता आकाश आनंद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा-"मध्य प्रदेश के गुना में बस में आग लगने की घटना बेहद दुःखद है.कुदरत मृतकों के परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति दे. मैं हादसे में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ. इस घटना के लिए कांग्रेस और भाजपा की गरीब विरोधी नीतियां जिम्मेदार हैं. सभी जानते हैं कि कांग्रेस की दिग्विजय सिंह की सरकार में सड़क परिवहन निगम के बंद होने से प्रदेश में प्राइवेट बस माफिया की मनमानी चलने लगी और उसके बाद से भाजपा सरकार ने भी गरीब जनता की सहूलियत के लिए इस पर ध्यान नहीं दिया. हर बार कोरे आश्वासन दिए गए."
वहीं आकाश आनंद ने पोस्ट कर लिखा- "यही वजह है प्रदेश में प्राइवेट बस मालिक मनमानी करते आए और लोग जान जोखिम में डालकर यात्रा करने को मजबूर होते रहे. उम्मीद है नई सरकार जनता के हित में नई परिवहन नीति बनाएगी और गरीब जनता को सरकारी बस सुविधा उपलब्ध कराएगी. और 'बस माफिया' पर लगाम लगाएगी."
इस हादसे को लेकर पुलिस ने बताया कि रात के समय करीब नौ बजे यह हादसा हुआ है. यात्रियों की बस आरोन की तरफ जा रही थी, जबकि डंपर गुना की ओर जा रहा था. एसपी ने कहा कि घटना के समय बस में लगभग 30 यात्री सवार थे, हालांकि चार यात्री किसी तरह बस से बाहर निकलकर घर चले गए.
UP Politics: योगी सरकार के इस फैसले से गदगद हुईं नेताजी की बहू अपर्णा यादव, जानिए क्या कहा