अखिलेश यादव के यूपी STF वाले बयान पर क्या बोले आकाश आनंद, बुलडोजर के सवाल पर किया किनारा
Akash Anand on Akhilesh Yadav: बसपा नेता आकाश आनंद ने कहा हरियाणा में हम पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएंगे और जिस तरह से हमारी सभाओं में भीड़ उमड़ रही है उससे लग रहा है कि हमें लोगों का समर्थन मिल रहा है.
UP News: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की पार्टी बहुजन समाज पार्टी ने इंडियन नेशनल लोकदल यानी इनेलो के साथ गठबंधन किया है. इस गठबंधन के तहत ही पार्टी हरियाणा के चुनावी दंगल में है और मायावती के भतीजे आकाश आनंद पूरी तरह से चुनावी रण में उतरकर जनसभाएं कर रहे हैं. वहीं जब आकाश आनंद ने सपा मुखिया अखिलेश यादव का नाम लेकर सवाल किया गया तो वह बहुत कुछ बोले और यूपी एसटीएफ के सवाल पर शांत रहे.
यूपी तक की रिपोर्ट के अनुसार बसपा के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद से जब अखिलेश यादव के यूपी एसटीएफ पर दिए बयान पर पूछा तो उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव यूपी में ठीक हैं हरियाणा में नहीं. वहीं आकाश आनंद बुलडोजर के सवाल पर चुप्पी साध गए. इसके साथ ही आकाश आनंद ने कहा हम पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएंगे और जिस तरह से हमारी सभाओं में भीड़ उमड़ रही है उससे लग रहा है कि हमें लोगों का समर्थन मिल रहा है.
हाल ही में कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा के कथित अपमान वाले मामले पर भी आकाश आनंद ने हमला बोला था. उन्होंने कहा हरियाणा में एक दलित नेता अपना पूरा जीवन कांग्रेस पार्टी को दे सकता है, लेकिन हरियाणा कांग्रेस उसे कभी मान-सम्मान नहीं देती! कांग्रेस पार्टी दलित विरोधी थी, दलित विरोधी है, दलित विरोधी रहेगी.
इससे पहले हरियाणा चुनाव में अपनी रैलियों में आकाश आनंद बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर बरसते हुए नजर आए हैं. आकाश आनंद ने कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में बसपा-इनेलो गठबंधन बडी जीत की ओर बढ़ रहा है. लेकिन यह याद रहे बीजेपी से संविधान को खतरा है, और संविधान बचाओ के नाम पर कांग्रेस का आरक्षण खत्म करने का प्लान है. उन्होंने कहा कि हरियाणा का सत्यानाश कर रखा है, पिछले बीस सालों से कांग्रेस-बीजेपी की हरियाणा लूटो गठबंधन ने बारी-बारी से मेहनतकश लोगों के इस प्रदेश को सिर्फ लूटा है.
'जलन तो आपके कलेजे में...', CM योगी के कुत्ते की दुम वाले बयान पर भड़के सपा नेता