'सपा गुंडई और दबंगई के दम पर...', सुल्तानपुर एनकाउंटर पर मायावती के बाद आकाश आनंद भी हुए फायर
Akash Anand on Sultanpur Encounter: सुल्तानपुर एनकाउंटर पर जवाब देते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी एक जनसभा में कहा था कि सपा सरकार में जितना बड़ा गुंडा उसका उतना बड़ा ओहदा होता था.
Sultanpur Encounter: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में डकैती के आरोपी को 5 सितंबर को यूपी पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया था. इसके बाद इस एनकाउंटर को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. इसी मामले पर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने भी सवाल उठाए थे. अब इस मामले में मयावती के भतीजे और बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद भी फायर हुए हैं, उन्होंने समाजवादी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
बसपा नेता आकाश आनंद ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा-"देश में दो अजब-गजब दल हैं जो ठग विद्या की राजनीति करते हैं और उत्तर प्रदेश में एक समाजवादी पार्टी है जो सिर्फ गुंडई और दबंगई के दम पर राजनीति करती है. अजब भाजपा, गजब कांग्रेस और गड़बड़ सपाईयों से सावधान रहना है. कानून द्वारा कानून का राज’’ बीएसपी की सरकार में रहा है. न्यायप्रिय और वंचित शोषित गरीबों मजलूमों की मसीहा आदरणीय बहन जी."
दरअसल आकाश आनंद ने बसपा सुप्रीमो मायावती के पोस्ट पर जवाब देते हुए यह सब लिखा है. इससे पहले मायावती ने भी एक्स पर पोस्ट कर लिखा था-"यूपी के सुलतानपुर जिले में एनकाउंटर की घटना के बाद से बीजेपी व सपा में कानून-व्यवस्था को लेकर आरोप-प्रत्यारोप लगाये जा रहे हैं तथा अपराध, पराधी व जाति के नाम पर जबरदस्ती की राजनीति की जा रही है, जबकि इस मामले में ये दोनों चोर-चोर मौसेरे भाई जैसे हैं. अर्थात् बीजेपी की तरह सपा सरकार में भी तो कई गुणा ज्यादा कानून-व्यवस्था का बुरा हाल था. दलितों, अन्य पिछडे़ वर्गों, गरीबों व व्यापारियों आदि को सपा के गुंडे, माफिया दिन-दहाड़े लूटते व मारते-पीटते थे, ये सब लोग भूले नहीं हैं."
इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी एक जनसभा में कहा था कि सपा सरकार में जितना बड़ा गुंडा उसका उतना बड़ा ओहदा होता था. आपसी मुठभेड़ में डकैत मारा जाता है तो सपा को बुरा लगता है. लेकिन अब आपसी मुठभेड़ में कोई डकैत मारा जाता है, तो समाजवादी पार्टी को बुरा लग रहा है.