Basti BSP Leader: जमीन के विवाद को लेकर बहुजन समाज पार्टी के नेता की लाइव गुंडागर्दी सामने आई है. जिसमे एक महिला और उसके परिवार को बसपा नेता पटक पटक कर मार रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद भी पुलिस ने कार्रवाई करना उचित नहीं समझा. जिसके बाद पीड़ित महिला और उसका परिवार डीआईजी बस्ती अनिल राय से न्याय की गुहार लगाई. जिस पर डीआईजी ने तत्काल एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया.


चारा काटने की मशीन को लेकर हुआ विवाद


दरअसल, ये मामला बस्ती मंडल के दुधारा थाना क्षेत्र के करही गांव का है. पीड़ित लवकुश ने डीआईजी को दिए शिकायती पत्र में कहा कि, चारा काटने की मशीन को लेकर विपक्षी तिलकराम के बीच बहस शुरू हुई. चारा काटने की मशीन दो परिवार के बीच साझा रूप से प्रयोग में ली जाती है. मगर बसपा नेता तिलकराम दबंगई के बल पर लवकुश के घर में इसी विवाद को लेकर घर में घुस गया और मारपीट करने लगा.


पत्नी व बच्चों को बुरी तरह पीटा गया


लवकुश की पत्नी को बसपा नेता तिलकराम ने बाल पकड़ कर बुरी तरह पीटा. बचाने आए लवकुश और उसके परिवार व बच्चों की भी जमकर पिटाई की. लवकुश ने बताया कि, बसपा नेता तिलकराम से उसका जमीन को लेकर भी काफी दिन से विवाद चल रहा है, इस बात को लेकर भी बसपा नेता आए दिन उन्हें प्रताड़ित करता रहता है. अपने माता पिता को पीटता देख बचाने आए लवकुश के मासूम बेटे और बेटी पर भी तिलकराम ने हमला बोल दिया और उनकी पिटाई की. 



डीआईजी ने लिया संज्ञान


पीड़ित महिला का कहना है कि, दबंग बसपा नेता सेक्टर प्रभारी तिलकराम अब भी जानमाल की धमकी दे रहा है. बहरहाल, इस मामले को लेकर जब डीआईजी ने संज्ञान लिया तब जाकर स्थानीय पुलिस अब हरकत में आई. डीआईजी ने इस घटना को लेकर तत्काल एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दे दिया है.


ये भी पढ़ें.


सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली में बुरा है सड़कों का हाल, लोग बोले- कोई नहीं दे रहा है ध्यान