Asad Ahmed: असद के एनकाउंटर पर बसपा नेता ने उठाए सवाल, कहा- 'चुन-चुन कर गलत काम कर रही है बीजेपी'
UP Politics: बसपा एमएलसी भीमराव अंबेडकर ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा पहले उन्होंने बाबा साहब और अन्य महापुरुषों का अपमान किया और अब ये प्रायश्चित करने घूम रहे हैं.
UP Politics: बाबा साहब अंबेडकर की जयंती से पहले समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav), मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में उनकी जन्मस्थली महू पहुंचे, जिसे लेकर अब बसपा (BSP) ने निशाना साधा है. बसपा एमएलसी भीमराव अंबेडकर (BSP MLC Bhimrao Ambedkar) ने कहा अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) एक तरह से प्रायश्चित कर रहे हैं, जिस तरह से उन्होंने बाबा साहब और अन्य महापुरुषों का अपमान किया. वहीं बसपा नेता ने असद अहमद के एनकाउंटर पर भी सवाल उठाए.
बसपा एमएलसी भीमराव अंबेडकर ने कहा कि बाबा साहब का जो मिशन है उसे मायावती लेकर चल रही, सभी लोग मायावती के साथ हैं. उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता मायावती के साथ देशभर में संघर्ष कर रहे हैं, इसलिए ये सभी विरोधी राजनीतिक दल अंबेडकर जी को मानने वाले लोगों को भ्रमित और गुमराह करने के लिए दर-दर भटक रहे हैं. अब इनको जनता समझ रही इसलिए यह लोग प्रयाश्चित करते करते घूम रहे हैं.
असद के एनकाउंटर पर क्या बोले बसपा नेता
अतीक के बेटे असद के एनकाउंटर पर भीमराव अंबेडकर ने कहा कि चीजें जनता में फैल जाती है कि आप कौन सा काम किस तरीके से कर रहे हैं. अगर आप बेदाग है तो जनता को बताएं. यह जो एक परंपरा बना दी है सांप्रदायिक आधार पर, आप किसी को देख ही नहीं रहे हैं, देश में संविधान है, कानून है, मायावती जी ने यही कहा कि आप जनता को साफ कर दें यह सही है या गलत है, आज पूरे देश में इस बात की चर्चा है कि जो भाजपा चुन-चुन के गलत काम कर रही है.
बसपा नेता ने कहा कि मायावती सर्व समाज के साथ हैं. चाहे वो किसी भी जाति और धर्म का हो. आज दलित और मुसलमान की बात नहीं रह गई. जब विकास दुबे का एनकाउंटर हुआ था तब भी मायावती ने कहा था, सब जानते की मायावती जब मुख्यमंत्री होती थी तो किसी के साथ कोई अन्याय नहीं हो सकता था. चाहे किसी जाति, धर्म का हो.
ये भी पढ़ें- Asad Ahmed Funeral: असद अहमद का चेहरा आखिरी बार देखना चाहता है अतीक, अब अदालत में दायर की अर्जी