UP News: अतीक अहमद के बेटे असद के साथ बसपा नेता की फोटो वायरल, खुद सफाई देते हुए की जांच की मांग
Atiq Ahmad News: फोटो वायरल होने के बाद पूर्व चेयरमैन हाफिज अनवारुल हक ने प्रेस वार्ता की. उन्होंने कहा, विरोधी दलों द्वारा उनकी लोकप्रियता और बसपा की मजबूती से घबराकर षड़यंत्र रचा जा रहा है.
Uttar Pradesh News: यूपी के फतेहपुर (Fatehpur) में माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के परिवार के साथ बसपा नेता अनवारुल हक की एक फोटो वायरल होने के बाद हड़कंप मचा हुआ है. सोशल मीडिया में वायरल फोटो में अतीक के बेटे असद अहमद (Asad Ahmed) के ठीक पीछे बसपा नेता अनवारुल हक बैठे हुए हैं. यह फोटो वायरल होने के बाद षड्यंत्र के तहत ऐसा करने का आरोप लगाया जा रहा है. बसपा नेता ने इस पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सफाई दी है. बता दें कि जिले में ATS की नजर कई राजनीतिक चेहरों पर है, जो माफिया अतीक के साथ मिलकर आतंक फैला रहे थे. हालांकि बसपा नेता फोटो वायरल होने के बाद सफाई देते हुए जिला प्रशासन से जांच की मांग कर रहे हैं.
प्रेस वार्ता कर दी सफाई
जिले के जहानाबाद के आदर्श नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन हाफिज अनवारूल हक की सोशल मीडिया में बहुजन समाज पार्टी के प्रयागराज कार्यक्रम की फोटो वायरल हुई. इसमें मंच पर प्रमुख बसपा के तमाम नेताओं सहित असद की मौजूदगी दिखाई गई है. फोटो वायरल होने के बाद पूर्व चेयरमैन हाफिज अनवारुल हक ने अपने आवास पर प्रेस वार्ता की. उन्होंने कहा कि विरोधी दलों के लोगों द्वारा उनकी बढ़ती लोकप्रियता और बहुजन समाज पार्टी की मजबूती से घबराकर षड़यंत्र रचा जा रहा है. उन्होंने कहा कि ऐसी साजिशों का इस बार नगर पंचायत जहानाबाद की जनता मुंहतोड़ जवाब देगी.
रची जा रही साजिश-बसपा नेता
बैठक में बसपा नेता ने पूर्व में अपने द्वारा कराए गए विकास कार्यों का भी ब्यौरा देते हुए कहा कि जहानाबाद नगर पंचायत और जिला पंचायत अकबरपुर नसीरपुर की जनता ने उन्हें जो प्यार दिया है, मैं उसका सदा ऋणी रहूंगा. उन्होंने कहा इन दिनों बहुजन समाज पार्टी का काफिला बढ़ने से विरोधी दल घबराते नजर आ रहे हैं, जिससे तमाम साजिशें रच रहे हैं. इस मौके पर जिला प्रभारी सुरेंद्र गौतम, विधानसभा अध्यक्ष संतोष गौतम और पूर्व मंडल अध्यक्ष कमलेश प्रजापति आदि मौजूद रहें.