UP Politics: उत्तर प्रदेश में आगामी चुनाव को देखते हुए बहुजन समाज पार्टी अनुसूचित जाति और मुस्लिम के साथ पिछड़ों और अति पिछड़ों को भी अपने पक्ष में करने की मुहिम में जुट गई है, जिसके लिए चौहान सम्मेलन के जरिए पार्टी ने नया समीकरण साधने की कोशिश तेज कर दी हैं. बसपा की ओर से आजमगढ़ में चौहान युवा मंच व अखिल भारतीय चौहान महासभा के तत्वाधान में विधानसभा क्षेत्र मुबारकपुर के शाहगढ के एक मैरिज हाल में रविवार को एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया.


बसपा के इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक शाह आलम उर्फ़ गुड्डू जमाली और विशिष्ट अतिथि पूर्व एमएलसी डॉक्टर विजय प्रताप, हरिशचंद्र गौतम, वीरेंद्र चौहान ने हिस्सा लिया. इस कार्यक्रम में गुड्डू जमाली ने दावा किया कि 2024 का चुनाव बहुत अहम होने जा रहा है. इन चुनावों में बसपा की जीत होगी और बहन मायावती देश की प्रधानमंत्री बनेंगी. उन्होंने कहा कि देश में भाईचारा बना कर रखें, एक दूसरे की मदद कनेर से ही देश का भला होगा. 


बसपा की पिछड़ों पर नजर


इस कार्यक्रम की शुरुआत में डॉक्टर भीम राव अंबेडकर बाबा साहब, सम्राट पृथ्वीराज चौहान और मान्यवर कांशी राम के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया गया. इस दौरान मुख्य अतिथि एवं पूर्व विधायक शाह आलम उर्फ़ गुड्डू जमाली ने कहा कि यह एक विचार गोष्ठी कार्यक्रम है. इसमें समाज को जागरूक होने की जरूरत है. समाज को शिक्षा के प्रति ईमानदारी रखनी होगी. तभी समाज अपने हक की लड़ाई लड़ सकेगा. बाबा साहब ने समाज के सभी लोगों को एक बड़ी ताकत दिया हैं. अपने महापुरुषों के बलिदान को याद कीजिए. देश में भाई चारा बनाए रखें. एक दूसरे की मदद करे तभी इस देश का भला हो सकता हैं. 


2024 में पीएम बनेंगी मायावती
शाह आलम गुड्डू जमाली ने कहा कि 2024 का चुनाव देश के लिए काफी अहम है और आज हम सब यहां संकल्प लेते हैं कि लोकसभा चुनाव में आजमगढ़ सदर सीट सहित उत्तर प्रदेश की अधिकांश सीटों पर कब्जा करके बहन कुमारी मायावती जी को प्रधानमंत्री बनाएंगे. उन्होंने हाल में आजमगढ़ दौरे पर आए गृह मंत्री अमित शाह और सीएम योगी के बयानों पर कहा कि हर राजनीतिक दल के नेता अपने पक्ष की बात करते हैं उन्होंने भी किया, इसमें कुछ भी गलत नहीं है. 


ये भी पढ़ें- IPL 2023: कभी झाड़ू पोछा लगाते थे KKR के रिंकू सिंह, 5 गेंदों में 5 छक्के जड़कर बने सुपर स्टार, जानें कहानी