Meerut News: BSP नेता हाजी याकूब कुरैशी की फैक्ट्री पर पड़ा छापा, संदिग्ध 'गाय के मीट' का सैंपल जांच के लिए भेजा
Meerut News: मेरठ में बहुजन समाज पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी की मीट फैक्ट्री पर कई विभागों ने छापा मारा.
Meerut News: उत्तर प्रदेश स्थित मेरठ में बहुजन समाज पार्टी (BSP) के नेता और पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी (Haji Yakub Qureshi) की मीट फैक्ट्री पर बांट माप, प्रदूषण बोर्ड समेत कई अन्य विभागों ने छापा मारा है. पुलिस अधीक्षक मेरठ (ग्रामीण) केशव मिश्रा ने बताया कि फैक्ट्री का लाइसेंस एक्सपायर होने के बाद प्रॉसेसिंग और पैकेजिंग जारी रहने की शिकायत के बाद यह कार्रवाई की गई. फैक्ट्री में मीट का बड़ा कंसाइनमेंट मिला है और अधिकारी उसके वजन और अन्य कानूनी स्थिति की जांच कर रहे हैं."
मिली जानकारी के अनुसार फैक्ट्री पर हुई छापेमारी की कार्रवाई गुरुवार रात खत्म हुई. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फैक्ट्री में कथित तौर पर 'गाय का मीट' पाया गया जिसका सैंपल जांच के लिए भेज दिया गया है. हापुड़ रोड स्थित फैक्ट्री - अल फहीम मीटेक्स प्राइवेट लिमिटेड, मीडिल ईस्ट और अन्य देशों में पैकेज्ड मीट एक्सपोर्ट करती है.
हाजी याकूब कुरैशी के बेटे ने क्या कहा?
वहीं इस छापेमारी की कार्रवाई पर हाजी याकूब कुरैशी के बेटे इमरान कुरैशी ने कहा कि वह शहर से बाहर हैं और इस कार्रवाई के बारे में कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने दावा किया कि फैक्ट्री में कोई भी अवैध काम नहीं होता. इमरान ने कहा- शिफ्टिंग के दौरान मीट के कुछ पैकेट्स डैमेज हो गए थे. उनसे फिर से रिपैक किया जा रहा था.'
बसपा नेता हाजी याकूब कुरैशी ने साल 2019 में लोकसभा का चुनाव भी लड़ा था हालांकि वह बीजेपी के राजेंद्र अग्रवाल से चुनाव हार गए थे. बसपा सरकार में मंत्री रहे हाजी याकूब कुरैशी उस वक्त भी चर्चा में आए थे जब उन्होंने एक कार्टूनिस्ट पर इनाम रखा था.
यह भी पढ़ें: