Atiq Ahmed Shot Dead: बसपा नेता को अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता की हत्या का सता रहा डर? कहा-'जुल्म नहीं होना चाहिये'
Atiq Ashraf Murder Case: बसपा नेता ने शाइस्ता का टिकट काटने पर कहा कि क्या करेंगे, कैंडिडेट ही नहीं होगा, पुलिस पीछे-पीछे होगी. बिना लीडर के कोई चुनाव होगा क्या? किसी के साथ जुल्म नहीं होना चाहिए.
![Atiq Ahmed Shot Dead: बसपा नेता को अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता की हत्या का सता रहा डर? कहा-'जुल्म नहीं होना चाहिये' BSP Leader Imran Masood Feared Murder of Atiq Ahmed wife Shaista Parveen After Atiq Ashraf Murder Case Atiq Ahmed Shot Dead: बसपा नेता को अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता की हत्या का सता रहा डर? कहा-'जुल्म नहीं होना चाहिये'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/20/9bb3ef385c67a5426fbd7bf10c7db01e1681987070047487_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shaista Parveen News: बीएसपी के वेस्ट यूपी कॉर्डिनेटर इमरान मसूद ने अब माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन और अतीक के बच्चों को मारने की आशंका जताई है. बसपा नेता ने कहा कि अतीक ने मरने से पहले कहा था कि मिट्टी में मिला दिया, अब तो रगड़ा जा रहा हूं. अब उनके पास बचा क्या है, क्या रगड़ेंगे और किसे मारेंगे. शाइस्ता को मारना है उनको भी मार लेंगे, उनके दो बच्चे जेल में हैं, उनको भी मार लेंगे. आप गुहार लगायेंगे, कहां जाएंगे.
इसके साथ ही जब उनसे शाइस्ता का बीएसपी से टिकट काटने पर उन्होंने कहा कि क्या करेंगे, कैंडिडेट ही नहीं होगा, पुलिस पीछे-पीछे होगी. बिना लीडर के कोई चुनाव होगा क्या? किसी के साथ जुल्म नहीं होना चाहिए. बता दें कि शाइस्ता अपने बेटे असद और पति अतीक अहमद के जनाजे में भी शामिल नहीं हो पाई थी. उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन इस हत्याकांड की मास्टरमाइंड है. शाइस्ता की खोज के लिए यूपी पुलिस की अभी तलाश जारी है, प्रयागराज से लगे कौशांबी में पुलिस को शाइस्ता के छिपे होने की जानकारी मिली थी.
यूपी पुलिस की लिस्ट में मोस्ट वॉन्टेड है शाइस्ता परवीन
जानकारी मिलते ही पुलिस ने शक के आधार पर कछार इलाके के कई गांवों में शाइस्ता को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया लेकिन अभी तक शाइस्ता का कोई पता नहीं है. शाइस्ता परवीन फिलहाल यूपी पुलिस की लिस्ट में मोस्ट वॉन्टेड है और शाइस्ता पर यूपी पुलिस ने 50 हजार का इनाम रखा हुआ है. वहीं अतीक अहमद गैंग के सदस्य गुड्डू मुस्लिम और साबिर अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं. वहीं प्रयागराज पुलिस ने माफिया अतीक अहमद गिरोह के 50,000 रुपये के इनामी शूटर असद कालिया को बुधवार को गिरफ्तार किया है. पुलिस को कालिया के पास से एक देसी तमंचा और दो कारतूस बरामद हुए हैं.
Suar Bypoll 2023: स्वार सीट पर समाजवादी पार्टी ने घोषित किया उम्मीदवार, जानें किसे दिया टिकट?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)