UP News:बसपा नेता हत्याकांड का आरोपी पुलिस को चकमा देकर हुआ फरार, गुजरात से ला रही थी आजमगढ़ पुलिस
UP News: बसपा नेता कलामुद्दीन हत्याकांड के आरोपी मुस्तफिज हसन उर्फ बाबू को आजमगढ़ पुलिस गुजरात से गिरफ्तार कर ला रही थी. अमरावती में आरोपी वॉशरूम जाने की बात कहकर फरार हो गया.
Azamgarh News: आजमगढ़ जिले में बसपा नेता कलामुद्दीन हत्याकांड के आरोपी मुस्तफिज हसन उर्फ बाबू को आजमगढ़ पुलिस गुजरात से गिरफ्तार कर ला रही थी लेकिन वह पुलिस कस्टडी से फरार हो गया. उसके ऊपर 25 हजार रु का इनाम भी घोषित है. फरार आरोपी का अभी तक पता नहीं चल पाया है.
मेंहनगर थाना क्षेत्र के खुंदनपुर गांव निवासी बसपा नेता निजामाबाद विधानसभा क्षेत्र से बसपा के प्रत्याशी रहे पूर्व प्रधान कलामुद्दीन 15 फरवरी 2021 को मुख्यालय से वापस लौट रहे थे. गोसाईं की बाजार से मेंहनगर नहर पटरी से जैसे ही अपने गांव की सड़क पर अपनी कार से मुड़ें ही थे तो पहले से ही घात लगाए बैठे असलहे से लैस आधा दर्जन अपराधियों ने फायर झोंक दिया. इस हमले में घटना स्थल पर ही बसपा नेता कलामुद्दीन की मौत हो गई थी.
इस हत्याकांड में बसपा नेता के बेटे ने गांव के आधा दर्जन लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया था. हत्या में शामिल रिजवान उर्फ बबलू, अली शेर जेल में बंद हैं. जबकि अब्दुल पुत्र अब्दुल कयूम बेल पर बाहर है. इस मामले में वांछित और इनामी मुस्तफिजुर हसन उर्फ बाबू जिसकी सर्विलांस लोकेशन गुजरात में मिली थी. इस जानकारी पर मेंहनगर थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर आदिल, सिपाही अभिषेक और अशोक यादव गुजरात पहुंचे. उन्होंने वहां से आरोपी को हिरासत में भी ले लिया.
पुलिस को चकमा देकर फरार हुआ आरोपी
गुजरात पुलिस के साथ कानूनी औपचारिकता करने के बाद पुलिस टीम उसे ट्रेन से लेकर जनपद आ रही थी. इसी बीच अमरावती जिले के आसपास इनामी आरोपी पुलिस कर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया. आरोपी के फरार हो जाने से पुलिस के हाथ पांव फूल गए. पुलिसकर्मियों ने इसकी जानकारी अधिकारियों को दी. लेकिन, अभी तक फरार आरोपी का पता नहीं चल सका है.
इस मामले पर एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि, वर्ष 2021 में मेहनगर में हुए हत्याकांड के आरोपी की जानकारी गुजरात में होने के बाद एक पुलिस टीम से गिरफ्तार करने के लिए गुजरात भेजा गया था. पुलिस टीम आरोपी को हिरासत में लेकर वह वापस आ रही थी, इसी बीच अमरावती जिले में वॉशरूम जाने के बहाने आरोपी फरार हो गया. जिसकी सूचना आजमगढ़ की पुलिस टीम ने अमरावती पुलिस को दी, अमरावती पुलिस के पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंचे. अमरावती के नाथ गांव में फरार आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. साथ-साथ आजमगढ़ में भी जांच टीम का गठन किया गया है. पुलिस का दावा है कि आरोपी को जल्दी ही पकड़ लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: 'तानाशाही सरकार घोंट रही युवाओं का गला', सदन नहीं चल पाने से भड़के चंद्रशेखर आजाद