लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी से निकाले जाने के बाद लाल जी वर्मा और राम अचल राजभर की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. दोनों नेताओं ने इस कार्रवाई को लेकर अपना पक्ष रखा और सफाई दी है. एबीपी गंगा पर वरिष्ठ नेता लाल जी वर्मा ने अपनी बात रखते हुए कहा कि, ऐसी कार्रवाई के बारे में सोचा भी नहीं थी.


बहन जी से मिलकर गलतफहमी दूर करूंगा: लाल जी वर्मा


वर्मा का कहना था कि, किसी गलतफहमी के चलते उन्होंने यह फैसला लिया. मैंने सपने में भी कभी नहीं सोचा था कि ऐसी कार्रवाई होगी. उन्होंने आगे कहा कि, मैंबहन जी से मिलकर उस गलतफहमी को दूर करने की कोशिश करूंगा और उनसे कहूंगा कि एक बार फिर पार्टी में वापस ले लें. लाल जी वर्मा से जब पूथा गया कि, क्या वे समाजवादी पार्टी में जाएंगे? तब उन्होंने कहा कि, वह कभी भी सपा में नहीं जाएंगे.


मैंने बीएसपी के लिये कुर्बानी दी: राजभर 


वहीं, दूसरी तरफ पार्टी से निष्कासन के बाद बीएसपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राम अचल राजभर ने भी अपनी सफाई देते हुये कहा कि, हम पार्टी के लिये काम करेंगे और पार्टी को वोट दिलाएंगे. आगे उन्होंने कहा कि, मैंने 1989 से बीएसपी के लिये कुर्बानी दी है, बहन जी के आशीर्वाद से पांच बार विधायक बना हूं. इसके अलावा चार बार मंत्री बना और पार्टी का अध्यक्ष भी रहा. उन्होंने कहा कि मैंने कांशीराम जी के सानिध्य में काम किया. राजभर ने कहा कि, मेरी कोशिश होगी कि बहन जी से मिलकर अपनी बात उनके सामने रखूं. 


आपको बता दें कि, बहुजन समाज पार्टी ने बड़ा कदम उठाते हुये अपने दो दिग्गज नेताओं को पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने के चलते निष्कासित कर दिया.


ये भी पढ़ें.


सपा सांसद शफीकुर्रहमान बोले- 'अल्लाह' के सामने रोकर गिड़गिड़ाकर माफी मांगने से खत्म होगा कोरोना