बसपा नेता का अजीबो गरीब बयान, कहा-'ताड़ी पीने से नहीं होता है कोरोना, गंगा जल से ज्यादा पवित्र'
बलिया में एक कार्यक्रम के दौरान बहुजन समाज पार्टी के नेता भीम राजभर ने कहा है कि ताड़ी में इम्युनिटी पॉवर होती है और इसे पीने से कोरोना नहीं होगा.
बलिया: बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर ने दावा किया है कि ताड़ी (मादक पेय) पीने से कोरोना नहीं होगा, उन्होंने कहा कि गंगा जल से भी पवित्र ताड़ी की बूंद है. जिले के रसड़ा में सोमवार को पार्टी के एक कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राजभर ने कहा कि उनके (राजभर) समाज का मानना ही कि गंगा जल से भी पवित्र ताड़ी है, ताड़ी में इम्युनिटी पॉवर है, उसे पीने से कोरोना नहीं होगा.
उन्होंने कहा कि हमारे लोग खूब ताड़ी पीते है इसलिए उन्हें कोरोना नहीं होता है, राजभर समाज के लोग बच्चों को ताड़ी पिलाकर ही उनकी परवरिश करते हैं.
ओम प्रकाश राजभर पर साधा निशाना
आपको बता दें कि, भीम राजभर प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार बलिया पहुंचे थे. यहां उनका अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया था. यही नहीं उन्होंने मंच से सुहैल देव समाज पार्टी के मुखिया ओम प्रकाश राजभर पर जमकर निशाना साधा. बसपा नेता ने कहा कि कुछ लोग समाज को बरगला कर अपना हित साध रहे हैं.
ये भी पढ़ें.
यूपी: मुरादाबाद में हिंसक हुए किसान, एसएसपी की गाड़ी पर हमला, बैरियर तोड़े