डेढ़ साल में 10 लाख नौकरियों के ऐलान पर Mayawati ने उठाया सवाल, बीजेपी से पूछी ये बात
Central Government Jobs: मोदी सरकार ने मंगलवार को अहम फैसला करते हुए कहा कि अगले 1.5 साल में 10 लाख नौकरियां दी जाएंगी.
UP Politics: बहुजन समाज पार्टी (BSP) की मुखिया और उत्तर प्रदेश की पूर्व सीएम मायावती (Mayawati) ने केंद्र सरकार के उस ऐलान पर प्रतिक्रिया दी है जिसमें डेढ़ साल में 10 लाख नौकरियां देने का वादा किया गया है. मायावती ने सवाल किया है "कहीं नया चुनावी छलावा तो नहीं है." मायावती ने यह भी कहा कि सालों से खाली पड़े सरकारी पदों को भरने के लिए बसपा संघर्षरत है लेकिन केंद्र सरकार उस पर चुप है.
मायावती ने कहा- "केन्द्र की गलत नीतियों व कार्यशैली के कारण गरीबी, महंगाई, बेरोजगारी व रुपए का अवमूल्यन आदि अपने चरम पर है जिससे सभी त्रस्त व बेचेन हैं, तब केन्द्र ने अब अगले डेढ़ वर्ष में अर्थात लोकसभा आमचुनाव से पहले 10 लाख भर्ती की घोषणा की है जो यह कहीं नया चुनावी छलावा तो नहीं है?"
केंद्र के ऐलान पर मायावती ने लगाया ये आरोप
एक अन्य ट्वीट में मायावती ने कहा- "साथ ही, एससी, एसटी व ओबीसी वर्गों के इससे कई गुणा अधिक सरकारी पद वर्षों से रिक्त पड़े हैं जिनको विशेष अभियान चलाकर भरने की माँग बीएसपी संसद के अन्दर व बाहर भी लगातार करती रही है. उनके बारे में सरकार चुप है जबकि यह समाज गरीबी व बेरोजगारी आदि से सर्वाधिक दुःखी व पीड़ित है."
बता दें मंगलवार को प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विभागों की समीक्षा की,सभी विभागों और मंत्रालयों की PM मोदी ने समीक्षा की. पीएमओ के अनुसार पीएम ने मानव संसाधन की स्थिति की समीक्षा की. इसके साथ ही ऐलान किया गया कि अगले 1.5 साल में 10 लाख लोगों की भर्ती की जाएगी. बताया गया कि मिशन मोड में 10 लाख लोगों को नौकरी दी जाएगी.
यह भी पढ़ें:
Shivpal Yadav का छलका दर्द, इशारों में Akhilesh Yadav और Ram Gopal Yadav पर बोला हमला