लखनऊ, एबीपी गंगा। उन्नाव रेप पीड़िता एक्सीडेंट मामले में बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने षड्यंत्र का आरोप लगाया है। मायावती ने कहा, 'उन्नाव रेप पीड़िता की कार की रायबरेली में ट्रक से एक्सीडेंट प्रथम दृष्टया उसे जान से मारने का षड्यंत्र लगता है, जिसमें उसकी चाची व मौसी की मौत हो गई. पीड़िता और उसके वकील गंभीर रूप से घायल हैं। सुप्रीम कोर्ट को इसका संझान लेकर दोषियों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करनी चाहिए।'
समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता के साथ हुई सड़क दुर्घटना की सीबीआई जांच की मांग की है। वहीं कांग्रेस ने भी इस दुर्घटना की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है।
उन्नाव के विधायक कुलदीप सेंगर पर रेप का आरोप लगाने वाली पीड़िता अपने परिजनों के साथ उन्नाव जेल में बंद अपने चाचा से मिलने जा रही थी। अधिवक्ता महेंद्र सिंह भी उनके साथ थे, तभी भारी बारिश के बीच गुरुबक्शगंज थाना क्षेत्र के अटौरा के पास तेज रफ़्तार कार ट्रक से टकरा गई। जिसमें एक महिला की मौके पर मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हुए हैं।
हादसे के बाद ट्रक का चालाक मौके से भागकर दूसरे गांव पहुंच गया, लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया गया। चालक का नाम आशीष पाल बताया जा रहा है, जो फतेहपुर जिले का रहने वाला है।