Meerut BJP BSP Fight Video: मेरठ नगर निगम की बैठक में बीएसपी पार्षदों की पिटाई का मामला गरमाता जा रहा है. सपा और रालोद के बाद अब बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो और राज्य की पूर्व सीएम मायावती ने इस मामले को लेकर योगी सरकार को घेरा है. मायावती ने इस मामले में बीजेपी सरकार से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.
मायावती ने मंगलवार को एक्स पर पोस्ट किया कि यूपी के जिला मेरठ में अभी हाल ही में बीजेपी के मंत्री और विधायक द्वारा सत्ता के अहंकार में अपनी दबंगई दिखाते हुए नगर निगम के दलित पार्षदों के साथ सरेआम मारपीट करना अति-दुखद, दुर्भाग्यपूर्ण व निन्दनीय है. बीजेपी और राज्य सरकार तुरन्त इसका संज्ञान लेकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे.
मेरठ में पार्षदों की पिटाई का मामला
दरअसल, मेरठ नगर निगम बोर्ड की बैठक में बीते शनिवार को हंगामा हो गया था. इस दौरान बीजेपी नेताओं ने बीएसपी और सपा के नेताओं के साथ मारपीट की थी. बसपा-सपा ने बीजेपी नेता और ऊर्जा राज्य मंत्री डॉक्टर सोमेंद्र तोमर और एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज पर मारपीट का आरोप लगाया है. दोनों के बसपा पार्षदों को थप्पड़ मारने की वीडियो भी वायरल हुई है.
सपा-रालोद ने भी योगी सरकार को घेरा
पार्षदों की पिटाई के इस मामले को लेकर समाजवादी पार्टी और रालोद भी योगी सरकार पर हमला बोल चुकी हैं. राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा था कि यूपी के सीएम राज्य से गुंडों को बाहर करने की बात करते हैं, अब ये मारपीट करने वाले कौन हैं. अब क्या सीएम की टीम के लोग सड़कों पर लोगों को ऐसे पीटा करेंगे. पुलिस क्या कर रही है.
ये भी पढ़ें-