यूपी में अपराध बेलगाम, बसपा नेता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, इलाके में दहशत
बसपा नेता राम चंदर जायसवाल गल्ला व्यवसायी थे। शुक्रवार दोपहर वह अपनी दुकान की गद्दी पर बैठे थे। इसी दौरान एक बाइक से आए दो बदमाशों ने उनपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं।
अंबेडकरनगर, एबीपी गंगा। यूपी में पुलिस के तमाम दावों के बाद भी अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। आम लोग क्या यहां नेता भी सुरक्षित नहीं हैं। शुक्रवार को बसपा नेता राम चंदर जायसवाल व आरटीआइ कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। खून से लथपथ राम चंदर को लोग सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
जल्द होगी गिरफ्तारी
दिनदहाड़े हुई हत्या से इलाके में दहशत का माहौल है। मामला आरटीआइ के जरिए भ्रष्टाचार उजागर करने और उस पर कार्रवाई के लिए दबाव बनाए जाने से जोड़कर देखा जा रहा है। उधर, एसपी वीरेंद्र कुमार मिश्र के मुताबिक, मामले की छानबीन की जारी है। जल्द ही पुलिस फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी।
लोगों में गुस्सा
मामला बसखारी थाना क्षेत्र के शुकुल बाजार का है। यहां के निवासी आरटीआइ कार्यकर्ता व बसपा नेता राम चंदर जायसवाल (48) गल्ला व्यवसायी थे। बताया जा रहा है कि शुक्रवार दोपहर वह अपनी दुकान की गद्दी पर बैठे थे। इसी दौरान एक बाइक से आए दो बदमाशों ने उनपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं।
फरार हुए हत्यारे
वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारे मौके से फरार हो गए। लहूलुहान राम चंदर को परिवार को लोगों व अन्य लोगों की मदद से आनन-फानन में बसखारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां उपचार के क्रम में चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना को लेकर इलाके में जबरदस्त आक्रोश है।