BSP Attacks On BJP: बीएसपी नेता ने बोला यूपी सरकार पर हमला- एनकाउंटर के कारण हमारी पार्टी से जुड़ रहे हैं ब्राह्मण, मौजूदा सरकार में जारी है उनका शोषण
BSP Attacks On BJP: बीएसपी नेता सतीश मिश्र ने यूपी सरकार पर करारा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार में एनकाउंटर के कारण ब्राह्मण हमारी पार्टी से जुड़ रहे हैं. इस सरकार में उनका शोषण जारी है
BSP Attacks On UP BJP: एबीपी न्यूज पर शिखर सम्मेलन के दौरान बीएसपी के कद्दावर नेता और राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र ने मौजूदा योगी सरकार पर बड़ा हामला बोला है. उन्होंने कहा कि यूपी में कानून व्यवस्था सबसे ज्यादा खराब है. उन्होंने कहा कि सरकार के खिलाफ बोलने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जाती है. सतीश चंद्र मिश्र ने कहा कि राज्य में विकास के नाम पर राज्य में कुछ नहीं है. इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी के अलावा कांग्रेस और एआईएमआइएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी पर भी बड़ा हमल बोला.
मोजूदा यूपी सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा, ''यूपी में कानून व्यवस्था सबसे ज्यादा खराब है. सरकार के खिलाफ बोलने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जाती है. विकास के नाम पर कुछ नहीं है. यहां तक कि अयोध्या और वाराणसी में भी विकास के नाम पर कुछ नहीं है. ब्राह्मण, दलित और किसानों का शोषण हुआ. छोटे बड़े सभी कारखाने बंद हो गए. प्रवासियों के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई.''
ब्राह्मणों के मुद्दे पर सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा, ''चुनाव से पहले हम पूरा प्रदेश घूम रहे हैं. ब्राह्मण समाज के लोग लगातार हमारे साथ जुड़ रहे हैं. इस बार संख्या 2007 से भी ज्यादा है. इसका कारण ये है कि ब्राह्मणों का एनकाउंटर और उनका शोषण किया जा रहा है.''
बीएसीप महासचिव ने कहा, ''2007 में बीएसपी सरकार के दौरान ब्राह्मणों को लुभाना पड़ता था, लेकिन आज खुद ब्राह्मण समाज के लोग हमारी पार्टी के साथ जुड़ रहे हैं. ब्राह्मणों को पता है उनके लिए क्या सही है. 2022 में हम बहन मायावती को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प ले चुके हैं और इस संकल्प के साथ ब्राह्मण समाज के लोग भी हैं.''
राज्य विधानसभा चुनाव के दौरान गठबंधन को लेकर उन्होंने कहा, ''यूपी में बहुजन समाज पार्टी एक मात्र पार्टी है जो अकेले चुनाव लड़ रही है और अकेली ही सरकार बनाएगी. बीएसपी किसी की B टीम नहीं है बल्कि ए टीम है. सपा, कांग्रेस हमारी पार्टी को लेकर गलत प्रचार करते रहते हैं.''