BSP Prabudh Sammelan in Uttar Pradesh: यूपी विधानसभा चुनाव से पहले बसपा (BSP) प्रदेशभर में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन कर रही है. मऊ जिले में भी बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा (Satish Chandra Mishra) ने प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन किया. मधुवन के खीर कोठा में हुए सम्मेलन के दौरान सतीश चंद्र मिश्रा ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. मिश्रा ने कहा कि बीजेपी ने राम के नाम पर नोट और वोट दोनों लिए, लेकिन काम कुछ नहीं किया. बीजेपी ने सिर्फ जनता को ठगा है. 


उन्होंने आगे कहा कि अयोध्या में आए दिन 200 करोड़ के बजट पास होते हैं, लेकिन वहां पर कोई काम नहीं हुआ. जो घाट का निर्माण हुआ है वह बसपा सरकार के कार्यकाल का है. अगर बसपा की सरकार बनी तो राम मंदिर निर्माण के नाम पर बीजेपी ने जो भी घोटाला किया है उसकी जांच होगी.


बता दें कि विधानसभा चुनाव से पहले बसपा ने ब्राह्मण और दलित वोट बैंक को एकसाथ करने की कोशिशें शुरू कर दी हैं. इसी के तहत सतीश चंद्र मिश्रा प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन कर रहे हैं. इसकी शुरुआत राम नगरी अयोध्या से हुई थी. शुक्रवार को मऊ में पहुंचे मिश्रा ने कहा कि बीजेपी ने हिंदुत्व के नाम पर वोट लिया, लेकिन फिर बाद में ब्राह्मणों पर सीधे अत्याचार शुरू कर दिया. बीजेपी के राज में चुन-चुन कर बड़े ब्राह्मणों की हत्या कराई जा रही है. जिस तरीके से कानपुर में ब्राह्मणों के साथ हुआ वह किसी से छिपा नहीं है.


राम मंदिर निर्माण को लेकर भी निशाना
मिश्रा ने राम मंदिर निर्माण को लेकर भी बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अयोध्या में मंदिर निर्माण के नाम पर केवल पैसे खर्च हो रहे हैं, लेकिन जमीनी स्तर पर कुछ भी काम नहीं दिख रहा है. वहीं, बनारस में पूरी तरीके से विश्वनाथ मंदिर से जुड़ी आस्था को भी बीजेपी ने खत्म कर दिया है. गंगा में मलबा डालकर अर्धचंद्राकार गंगा की रूपरेखा को बदला जा रहा है जिससे पूरी तरीके से आस्था को चोट पहुंच रही है.



ये भी पढ़ें:


Varanasi Maha Panchayat: abp गंगा के मंच पर जुटेंगे पूर्वांचल के दिग्गज, दोपहर 12 बजे से देखें- 'वाराणसी महापंचायत'


Farmers Protest: किसान आंदोलन का असर, मुरादाबाद और बरेली में चार ट्रेनें रद्द, देखें लिस्ट