Satish Chandra Mishra News: बसपा नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र मिश्रा के नाती को पीटने को लेकर स्कूल टीचर पर केस दर्ज किया गया है. सतीश मिश्रा के दामाद और हाईकोर्ट अधिवक्ता परेश मिश्रा ने गौतमपल्ली थाने में महिला शिक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. परेश मिश्रा के अनुसार, लामार्टिनियर बॉयज के कक्षा 5 में पढ़ने वाले उनके बेटे की पीटी टीचर संगीता सहाय ने बुरी तरह पिटाई की है.


इस मामले में स्कूल प्रिंसिपल से शिकायत करने के बावजूद टीचर पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. अपनी शिकायत में परेश मिश्रा ने कहा कि मेरा 10 वर्षीय बेटा लामार्टिनियर बॉयज स्कूल हजरतगंज, लखनऊ में कक्षा 5 में पढ़ता है. उसे टिफिन खाने को लेकर पीटी टीचर संगीता सहाय द्वारा बुरी तरह से रा-पीटा गया है. स्कूल प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की क्योंकि वे पीटी टीचर और प्रधानाचार्य से भयभीत हैं. 


"बच्चा डरा सहमा हुआ है"


उन्होंने कहा कि मैं हाईकोर्ट में अधिवक्ता हूं. जब मैं कोर्ट में था तो घर से फोन पर ये सूचना मिली. जिसके बाद मैं बच्चे के स्कूल गया और प्रधानाचार्य से मिला तो उन्होंने कोई भी बात सुनने से इंकार कर दिया. टीचर सहाय को बुलाया तक नहीं साथ में प्रत्यक्ष रूप से यह भी कहा कि आपके बच्चे को आगे भी पढ़ना है. इसके बाद मैं अपने घर गोमतीनगर लखनऊ आया तब मेरा बच्चा डरा सहमा हुआ था. वो अपने मम्मी और दादी के सामने रोने लगा. 


टिफिन के खाने को लेकर की पिटाई


परेश मिश्रा ने कहा कि उनके बच्चे ने बताया कि टिफिन के खाने को लेकर मेरे ही बच्चे के क्लास में पढ़ने वाले छात्र ने टीचर से शिकायत की थी सिर्फ इसी बात को लेकर मेरे बेटे को और अन्य बच्चों को बुरी तरह से छड़ी एवं थप्पड़ों से मारा पीटा गया. इस मार्मिक घटना से मेरे बच्चे को मानसिक एवं शारीरिक क्षति पहुंची है. वह काफी आहत है. स्कूल जाने से भी इंकार कर रहा है क्योंकि वह डरा हुआ है. पीटी टीचर ने चिल्ला कर ये भी कहा था कि तुम सब चुप रहना और किसी को भी बताने पर धमकी दी. 


ये भी पढ़ें- 


UP Police: यूपी में 50 साल से ज्यादा उम्र के पुलिसकर्मी किए जाएंगे रिटायर, चेक किया जाएगा ट्रैक रिकॉर्ड