उन्नाव. बांगरमऊ विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने कमर कस ली है. इसी क्रम में आज बीएसपी प्रत्याशी के समर्थन में बीएसपी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र ने एक जनसभा को संबोधित किया. बांगरमऊ के शांति मिल मैदान में आयोजित इस जनसभा में भारी भीड़ मौजूद रही. बीएसपी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र अपने तय कार्यक्रम से करीब तीन घंटे देर से पहुंचे. सतीश चंद्र मिश्र ने लोगों को संबोधित करते हुए बीएसपी प्रत्याशी के समर्थन में वोट देने की अपील की. इसके साथ ही सतीश चंद्र मिश्र ने मंच से बोलते हुए विपक्षी दलों पर जमकर हमलावर हुए मंच. वे बीजेपी से ज्यादा सपा पर हमलावर दिखे. सपा पर हमला करते हुये उन्होंने कहा कि विधायकों की खरीद फरोख्त समाजवादी पार्टी की पुरानी परंपरा रही है.


सपा, भाजपा पर तीखा हमला


बांगरमऊ के शांति मिल मैदान से लोगों को संबोधित करते हुए सतीश चंद्र मिश्र ने कहा की आज गुंडागर्दी माफिया गर्दी हो रही है. सतीश मिश्र ने सपा पर भी निशाना साधते हुए कहा कि सपा सरकार में भी माफिया राज था. मंच से बोलने के दौरान उन्होंने कहा सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय को बहन जी ने ही अमलीजामा पहनाया था. बीजेपी की वर्तमान सरकार में पर हमलावर होते हुए कहा कि इस समय रोको और ठोको का राज चल रहा है. जब बीएसपी की सरकार थी, तब कानून का राज कानून से चलता था. बसपा सरकार में बाहुबली जेल में थे, बसपा सरकार के समय बीएसपी के एक सांसद ने किसानों की जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया था, जिसके बाद मायावती ने उन्हें अपने आवास बुलाकर पुलिस से गिरफ्तार करवा कर जेल भिजवाया था. सतीश मिश्र ने कहा कि सपा सरकार में सैफई दिखता था और अब गोरखपुर दिखाई दे रहा है. इन लोगों को बाकी प्रदेश से कोई मतलब नहीं. क्या 6 वर्ष में किसी के खाते में 15000 रुपए आए, इस सरकार ने दो करोड़ नौकरी देने के स्थान पर नौकरी छीनने का काम किया.


सुप्रीम कोर्ट के आदेश से बना मंदिर


बसपा के महासचिव ने बीजेपी पर हमलावर होते हुए कहा कि यह लोग आपको बरगला कर वोट ले लेते हैं. यह लोग श्री राम के नाम पर वोट मांगते हैं. यह लोग भगवान श्रीराम को वोट की चीज समझते हैं, यह वोट के लिए भगवान को लेकर सड़कों पर घूमते हैं. इनका वश होता तो मंदिर अभी भी ना बन पाता, वह तो सुप्रीम कोर्ट ने निर्माण का आदेश दे दिया. यह सरकार हर चीज में विफल रही है.


खरीद फरोख्त समाजवादियों की पुरानी परंपरा


वहीं, बीएसपी विधायकों की बगावत को लेकर सतीश चंद्र मिश्र ने कहा कि खरीद-फरोख्त समाजवादियों की पुरानी परंपरा रही है. इसमें कोई नई चीज नहीं है, सतीश मिश्र ने कहा उन्होंने जो संदेश दिया है वह अपने खिलाफ दिया है. पूरा प्रदेश उनके खिलाफ थू थू करने का काम करेगा, इसके साथी बागी विधायक विधायकों पर कार्रवाई करने के मामले में सतीश चंद्र मिश्र ने कहा कि कार्रवाई करेंगे तो आपको पता लग जाएगा.


ये भी पढ़ें.


सीएम त्रिवेंद्र के खिलाफ CBI जांच के आदेश पर SC की रोक, कहा- HC के आदेश से ‘सब भौंचक्के’ रह गए