UP News: ब्रिटेन (Britain) में जब से प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) बने भारत में लगातार बयानबाजी हो रही है. वहीं बहुजन समाज पार्टी (BSP) की प्रमुख मायावती (Mayawati) ने ट्वीट किया कि बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) ट्विटर-ट्विटर खेल रही है. आखिर दलित समाज का अब तक क्यों नहीं बना. देश में प्रधानमंत्री पर मायावती के बयान को लेकर बीएसपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मवीर चौधरी से बात की.


धर्मवीर चौधरी ने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस ट्विटर वार खेल रही हैं. मैं बसपा प्रमुख की बात का समर्थन करता हूं, दलित भी प्रधानमंत्री बनना चाहिए, दलित समाज का सम्मान बढ़ेगा. राष्ट्रपति भी देश में दलित थे, इसको लेकर उन्होंने कहा कि यह बड़ा पद है लेकिन प्रधानमंत्री दलित क्यों नहीं. मायावती ने सही कहा और इसका पुरजोर समर्थन होगा. खजाने की चाभी का इनके हाथ में ही रहेगी, आखिर दलित समाज का प्रधानमंत्री क्यों नहीं होता. 


Hate Speech Case: आजम खान को सजा होने पर बीजेपी ने जमकर साधा निशाना, दोनों डिप्टी सीएम ने भी दी प्रतिक्रिया


अरविंद केजरीवाल के बयान पर भी दी प्रतिक्रिया
नोटों पर अरविंद केजरीवाल ने लक्ष्मी-गणेश की तस्वीर लगाने की बात कही है. इसपर बीएसपी के कॉर्डिनेटर आकाश आनन्द ने भी ट्वीट किया है. उन्होंने कहा है कि फोटो पर बाबा साहेब की फोटो भी होनी चाहिए. इसपर धर्मवीर चौधरी ने कहा बिलकुल होनी चाहिए, हम इसका समर्थन करते हैं. महात्मा गांधी भी हमारे लिए सर्वोपरि हैं, लेकिन बाबा साहब ने सविधान दिया है, सम्मान दिया.


वहीं मायावती ने ट्वीट कर लिखा, "भारतीय मूल के ऋषि सुनक के अन्ततः ब्रिटिश प्रधानमंत्री बनकर इतिहास रचने पर यहां कांग्रेस व बीजेपी में ट्विटर वॉर, आरोप-प्रत्यारोप व इधर-उधर की बात जारी है, किन्तु उस राजनीतिक हक व इंसाफ की बातें नहीं की जा रही हैं, जिस कारण देश में अभी तक कोई दलित पीएम नहीं बन पाया है."



उन्होंने अपने अगले ट्वीट में लिखा, "ऐसे समय जब अमेरिका व यूरोप के अमीर व विकसित देश जबर्दस्त संकटों के बुरे दौर से जुझ रहे हैं तथा स्थिति को संभालने के लिए नित्य नए प्रयोग कर रहे हैं, भारतीय हुक्मरानों को भी देशहित व यहां की जनता के भविष्य के लिए अपनी संकीर्ण एवं जातिवादी सोच को त्यागना ही होगा."