Lok Sabha Election 2024: बसपा सुप्रीमो मायावती (BSP Chief Mayawati) की बुलाई बैठक में नेताओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है. लोकसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर बैठक को काफी अहम माना जा रहा है. पार्टी कार्यालय में मायावती उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के नेताओं को संबोधित करेंगी. लखनऊ (Lucknow) में लोकसभा चुनाव की तैयारियों के लिए समीक्षा बैठक बुलाई गई है. बता दें कि मायावती ने लोकसभा के रण में अकेले उतरने का फैसला किया है. उन्होंने एनडीए (NDA) या इंडिया गठबंधन (I.N.D.I.A. Alliance) में शामिल होने के पत्ते अभी तक नहीं खोले हैं. बसपा अगले साल होनेवाले लोकसभा चुनाव में अकेले उतरेगी.


लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर BSP की समीक्षा बैठक


पिछले दिनों बसपा सांसद दानिश अली के खिलाफ रमेश बिधूड़ी की आपत्तिजनक टिप्पणी का मामला काफी सुर्खियों में रहा था. मायावती ने रमेश बिधूड़ी के खिलाफ बीजेपी की तरफ से कार्रवाई नहीं होने पर आपत्ति जताई थी. कांग्रेस नेता राहुल गांधी के दानिश अली से मुलाकात को सियासी हल्के में बड़ा संकेत समझा गया. माना गया कि विपक्ष मायावती को इंडिया गठबंधन में लाने की कोशिश कर रहा है. हालांकि, बसपा सांसद मलूक नागर के बयान से मायावती को इंडिया गठबंधन में शामिल कराने की अटकलों पर विराम लग गया.


क्या मायावती के इंडिया गठबंधन में आने की है संभावना?


मलूक नागर ने कहा कि इंडिया गठबंधन के घटक दलों को गिरेबान में झांकना चाहिए. पंजाब और राजस्थान में कांग्रेस बनाम आम आदमी पार्टी की लड़ाई है. राजस्थान में सचिन पायलट को कांग्रेस ने धोखा दिया. बसपा नेता ने यहां तक दावा कर दिया कि लोकसभा चुनाव आते-आते इंडिया गठबंधन का वजूद खत्म हो जायेगा. सियासी घटनाक्रम के बीच लोगों की नजर आज (1 अक्तूबर) की बैठक पर है. लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर बुलाई गई समीक्षा बैठक मायावती में नेताओं और कार्यकर्ताओं को क्या नसीहत देती हैं? 


Amethi News: नहीं थम रहा संजय गांधी अस्पताल का विवाद, कर्मचारियों के धरने को मिला सपा का साथ, क्या बोले विधायक?