BSP News: बहुजन समाज पार्टी की केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक मंगलवार को लखनऊ स्थित कार्यालय पर होनी है. इस बैठक में बहुजन समाज पार्टी की केन्द्रीय कार्यकारिणी कमेटी और आल इंडिया तथा स्टेट पार्टी यूनिट के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ-साथ देश भर से चयनित पार्टी के प्रतिनिधियों की आमंत्रित किया गया है. बसपा सुप्रीमों इन सब को संबोधित करेंगी. वहीं इस कार्यक्रम में बसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव भी होना है. आज के पहले 2019 में बसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव हुआ था. 


मायावती द्वारा बुलाई गई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के अलावा पार्टी आकाश आनंद का सियासी कद भी बढ़ा सकती है. सूत्रों की माने तो बसपा आकाश आनंद को और दायित्व देने जा रही है. मौजूदा समय में आकाश आनंद नंबर दो की हैसियत में है, वह इस वक्त बसपा के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर के साथ ही मायावती के उत्तराधिकारी भी हैं. सूत्रों की माने तो आकाश को और जिम्मेदारियां देकर मायावती अपना भार कम कर सकती हैं .


महाराष्ट्र और झारखंड में किससे अलायंस?
जानकारों की माने तो मायावती आकाश को इस साल देश के चार राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की जिम्मेदारी दे सकती हैं. वहीं बैठक में गठबंधन पर भी चर्चा हो सकती है . पार्टी महाराष्ट्र, झारखंड के विधानसभा चुनाव में किसके साथ गठबंधन में जाए इस बात को लेकर भी बैठक में चर्चा हो सकती है. आकाश के जिम्मेदारी बढ़ाने के बाद आकाश जिम्मेदारी वाले राज्यों में पदाधिकारियों के साथ बैठक पर बसपा को मजबूत करने का काम करेंगे.


UP Politics: BJP ने किया अखिलेश यादव के बैंक बैलेंस का खुलासा, सपा प्रमुख ने PM केयर फंड पर उठाए सवाल


बैठक से पहले ही मायावती ने अपने संन्यास के दावों पर खंडन भी किया था. बसपा चीफ ने कहा था कि यह दावे गलत हैं. वह बसपा के मूवमेंट के साथ आखिरी सांस तक जुड़ी रहेंगी.