लखनऊः बीएसपी महासचिव सतीश चंद्र मिश्र सोमवार को अल्पसंख्यक समाज से मुखातिब हुए थे. सतीश चंद्र मिश्र की अगुवाई में सदस्यता अभियान कार्यक्रम हो रहा था और और ये जुटान लखनऊ में हुआ. कार्यक्रम के दौरान सतीश चंद्र मिश्र ने यूपी के लिए पार्टी के संकल्प को दोहराया और अगले विधानसभा चुनाव में बीएसपी की जीत के लिए उम्मीद जताई.
मुस्लिम समाज के 5000 लोग बीएसपी में हुए शामिल
दरअसल बसपा सुप्रीमो मायावती ने उन्हें सर्व समाज को जोड़ने का काम सौंप रखा है. इसी के तहत 5000 मुस्लिम समाज के लोग बसपा में शामिल हुए हैं. मुस्लिम समुदाय के लोगों ने 'सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय' में विश्वास जताते हुए, बसपा को दोबरा वापस लाने का संकल्प लिया.
बीएसपी सरकार का मूल मंत्र था विकास- सतीश चंद्र मिश्र
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सतीश चंद मिश्र ने पार्टी के बारे में कहा कि सर्व समाज को एक साथ लेकर चलना बसपा का स्वभाव है और उसके शासन काल में समाज का हर समुदाय खुद को सुरक्षित महसूस करता था. अल्पसंख्यक समुदाय में भी भय का माहौल नहीं था. उनके मुताबिक बीएसपी के दौर में अगर कुछ था वह कानून का शासन था जहां न्याय सबके लिए सुलभ था. विकास बसपा सरकार का मूलमंत्र था.
मौजूदा सरकार की कमियां गिनाईं
सतीश चंद्र मिश्र ने ये भी कहा कि मौजूदा सरकार का मूल मंत्र उत्पीड़न है जहां लोगों को लक्षित करके परेशान किया जा रहा है. वे आगे बोले कि इस तरह की सरकार को सबक सिखाने के दिए सर्व समाज को एकजुट होना होगा.
इस कार्यक्रम में मुस्लिम समाज के अगुवा के अलावा बसपा के कद्दावर नेता और सतीश चंद्र मिश्र के विश्वस्त सहयोगी नकुल दुबे समेत पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी भी मौजूद थे.
ये भी पढ़ें
यूपी सरकार पर जमकर बरसे अखिलेश यादव, कहा- हर कोई परेशान, नहीं रुक रही लूट-रेप की घटनाएं