Prayagraj News: बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल पर जानलेवा हमला, इलाज के दौरान मौत
UP News: विधायक राजू पाल हत्याकांड के प्रमुख गवाह उमेश पाल की सुरक्षा में दो पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे, इसके बावजूद भी बदमाशों ने उमेश पाल और सुरक्षाकर्मियों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की.
BSP MLA Raju Pal Murder Case: बीएसपी विधायक राजू पाल हत्याकांड (Raju Pal Murder Case) के प्रमुख गवाह उमेश पाल (Umesh Pal) पर जानलेवा हमला किया गया, जिसके बाद इलाज के दौरान उमेश पाल की मौत हो गई. इसी के साथ एक गनर की मौत की खबर भी सामने आई है. दरअसल उमेश पाल की सुरक्षा में दो पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे, जिसके बाद बदमाशों ने उमेश पाल और सुरक्षाकर्मियों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इसके साथ ही देसी बमों से भी हमला किया गया.
इस हमले में घायल सभी लोगों को स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में भेजा गया, जहां इलाज के दौरान उमेश पाल और एक गनर की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि राजू पाल हत्याकांड के इकलौते गवाह उमेश पाल पर सुलेम सराय स्थित घर में घुसकर हमला किया गया है. वहीं दूसरी ओर ताबड़तोड़ फायरिंग और बम बाजी के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.
राजू पाल हत्याकांड के प्रमुख गवाह की हत्या
बता दें कि प्रयागराज में बीएसपी के तत्कालीन विधायक राजू पाल की 25 जनवरी 2005 को हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद उनकी हत्या के मुख्य आरोपी पूर्व सांसद अतीक अहमद और उसके छोटे भाई पूर्व विधायक अशरफ को बनाया गया था. वहीं मामले को लेकर इकलौते गवाह उमेश पाल थे, जो बीएसपी के तत्कालीन विधायक राजू पाल की पत्नी पूजा पाल के करीबी रिश्तेदार थे.
मुख्य गवाह बनने के बाद उमेश पाल को लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही थी, जिसकी आशंका खुद राजु पाल की पत्नी पूजा पाल जता चुकी थी. साथ ही प्रमुख गवाह उमेश पाल ने भी धमकियों के बारे में जिक्र किया था और खुद को जान का खतरा बताया था.
यह भी पढ़ें:-