(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
सीएम योगी आदित्यनाथ से मिले बसपा विधायक रामवीर उपाध्याय, भाजपा में जाने की अटकलें तेज
बसपा विधायक रामवीर उपाध्याय ने रविवार को सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद उनके भाजपा में जाने की अटकलें तेज हो गई हैं.
लखनऊ, एजेंसी। उत्तर प्रदेश में बसपा विधायक रामवीर उपाध्याय ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. उपाध्याय हाथरस की सादाबाद सीट से बसपा विधायक हैं. वे पूर्व में मंत्री भी रह चुके हैं. इस मुलाकात के बाद उनके भाजपा में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई. उपाध्याय के एक सहयोगी ने रविवार को इस मुलाकात की पुष्टि करते हुए कहा कि रामवीर उपाध्याय शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास पर मिले थे.
इस सवाल पर कि क्या उपाध्याय भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं, उन्होंने कहा "नहीं ऐसा बिल्कुल नहीं है वह अपने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री से मिलने गए थे।" हालांकि इस बीच यह भी बात उठी कि उपाध्याय का बेटा भाजपा में शामिल होने जा रहा है.
इस बीच, बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि उपाध्याय वर्ष 2017 में बसपा के टिकट से विधायक बने थे लेकिन 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने प्रतिद्वंदी उम्मीदवारों का साथ दिया था. पार्टी ने उसी वक्त उन्हें दल से निलंबित कर दिया था.उन्होंने कहा कि उपाध्याय का बेटा बसपा का सदस्य नहीं है. अगर वह भाजपा में शामिल होता है तो इससे बसपा पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. बसपा मजबूती से आगे बढ़ रही है. प्रदेश में ब्राह्मणों पर अत्याचार हो रहा है और वे बसपा की तरफ उम्मीद भरी नजरों से देख रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः