BSP विधायक उमाशंकर सिंह का बड़ा दावा- 'कांग्रेस के पास कोई जनाधार नहीं, राहुल जनसभा करेंगे तो नहीं जाएगी पब्लिक'
कांग्रेस (Congress) सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नेतृत्व में हो रही भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) को लेकर बीएसपी (BSP) के विधायक उमाशंकर सिंह ने बड़ा दावा किया है.
![BSP विधायक उमाशंकर सिंह का बड़ा दावा- 'कांग्रेस के पास कोई जनाधार नहीं, राहुल जनसभा करेंगे तो नहीं जाएगी पब्लिक' BSP MLA Umashankar Singh claim on Bharat Jodo Yatra that Congress no mass base if Rahul Gandhi does public meeting then public not go there BSP विधायक उमाशंकर सिंह का बड़ा दावा- 'कांग्रेस के पास कोई जनाधार नहीं, राहुल जनसभा करेंगे तो नहीं जाएगी पब्लिक'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/22/7290762c0ce5fabe526ec348103f6e3d1674353858129369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Politics: कांग्रेस (Congress) सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नेतृत्व में चल रही भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के बाद अब हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा (Hath Se Hath Jodo Yatra) की शुरूआत होने जा रही है. हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा का लोगो भी शुक्रवार को पार्टी ने जारी कर दिया है. इस बीच बीएसपी (BSP) विधायक उमाशंकर सिंह (Umashankar Singh) ने एक बड़ा दावा किया है.
बीएसपी विधायक ने कहा, "कांग्रेस इस बात को जानती है कि उसके पास कोई जनाधार नहीं है. अब वे भारत जोड़ो के बाद हाथ जोड़ो के संकल्प को लेकर निकल रहे हैं तो ये इसलिए कि उनके पास राष्ट्रीय राजनीतिक दल है. उनको भी कुछ काम चाहिए, जिससे लोगों के बीच में बना रहा जा सके. उनके पास कोई ऐसी व्यवस्था नहीं है कि वो कहीं जाकर जनसभा कर लें. राहुल गांधी के पास कोई ऐसी व्यवस्था नहीं है कि कहीं जाकर जनसभा कर लें."
Fatehpur News: फतेहपुर में धर्मांतरण का मामला आया सामने, 60 आरोपियों पर FIR दर्ज, 10 की हुई पहचान
विधायक का दावा
उमाशंकर सिंह ने कहा, "राहुल गांधी जनसभा करेंगे तो उनके पास पब्लिक नहीं जाएगी. उनके कार्यक्रम में पहले दिन जो लोग जुटते हैं वो अंतिम दिन तक शामिल होते हैं. नए-नए जगहों पर उत्सुकता के कारण कुछ लोग जुट जाते हैं. अपने आपको केवल लोकसभा चुनाव तक बने रहने के लिए इस तरह के अभियान लेकर आ रहे हैं. उनको किसी ने गाइड किया है कि अगर आप बिल्कुल गायब हो जाएंगे. जिले और मंडल पर आपकी रैली नहीं हो पाएगी."
उन्होंने कहा, "रैली करेंगे तो पब्लिक नहीं आएगी. उस पब्लिक को आप मीडिया के लोग दिखाएंगे तो होगा कि कांग्रेस के पास कोई सुनने नहीं जा रहा है. देखने तो मान लीजिए लोग जा रहे हैं. इस वजह से वही सारे लोग चेहरे दिख रहे हैं. मीडिया के माध्यम से आप ये देख रहे हैं कि एक ही चेहरे लगातार दिख रहे हैं और वही चेहरे फिर आंदोलन में दिखेंगे."
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)