JP Nadda Ghazipur Rally: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के गाजीपुर दौरे को लेकर बसपा (BSP) विधायक उमाशंकर सिंह (Umashankar Singh) ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा गाजीपुर आज भी हमारी सीट है, कल भी हमारी सीट रहेगी. किसी के जाने का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा, हमें कोई फर्क नहीं पड़ेगा. हम जनता की नब्ज को समझ रहे हैं, जो सीटें पिछली बार पाए थे उससे बहुत ज्यादा सीटों पर इस बार हम जीत हासिल करेंगे. बसपा विधायक उमाशंकर सिंह ने कहा कि सभी राजनीतिक दलों का अपना एजेंडा होता है. सभी राजनीतिक दल के लोगों ने मेहनत शुरू कर दी है. हमारे यहां भी राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती लगातार मंडल वार कार्यकर्ताओं की बैठक कर रही हैं. जनता को दिखने लगा है कि बसपा ही एक ऐसी पार्टी है जो विकल्प बनकर खड़ी हो सकती. उस रूप में हमारी पार्टी में लोगों का जुड़ना भी लगातार जारी है.
अखिलेश का अपना निजी बेस वोट बहुत कम
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के सभी 80 लोकसभा है सीटों का दौरा शुरू करने की तैयारी पर उमाशंकर सिंह ने तीखा बयान दिया. उन्होंने कहा 2022 के चुनाव में अखिलेश यादव के साथ जो समीकरण था उससे बेहतर समीकरण अब कभी भविष्य में नहीं बन सकता. जितने राजनीतिक समीकरण एक साथ पॉजिटिव रूप में आ सकते थे, उनके साथ थे उसके बाद भी वह कामयाब नहीं हुए. अब जो लोग उनके साथ गए थे वह यह सोचने पर मजबूर हो गए हैं कि हमने जब पूरी एनर्जी लगा दी फिर भी उस मुकाम तक नहीं पहुंच पाए. क्योंकि अखिलेश का अपना निजी बेस वोट बहुत कम है. हर राजनीतिक दल का अपना एक बेस वोट होता जो उनके पास बहुत कम है.
दिन-प्रतिदिन गिर रहा अखिलेश का ग्राफ
बसपा विधायक ने कहा कि जो अन्य लोग साल 2022 में जुड़े थे, एकतरफा जुड़ने के बाद भी वो उस मुकाम पर नहीं पहुंच पाए. जो लोग उनके साथ जुड़े थे वह बसपा की तरफ निगाह लगाए हैं, क्योंकि बसपा का अपना एक मजबूत बेस है. अखिलेश यादव चाहें तो जिलेवार घूमे, लोकसभा में घूमें या विधानसभा वार उसका कोई फर्क नहीं पड़ने वाला. अब दिन-प्रतिदिन उनका ग्राफ गिरना ही गिरना है जो गिर रहा है. साल 2022 में उन्होंने अधिकतम सीट हासिल कर ली, यह मौका उनको अब कभी नहीं मिलने वाला.
UP News: 'अखिलेश सरकार के दौरान.....कटोरे में छेद था', गाजीपुर में सपा पर बरसे जेपी नड्डा