UP Politics: क्या अफजाल अंसारी की बेटी गाजीपुर से लड़ेंगी लोकसभा चुनाव? BSP विधायक ने ये दिया जवाब
Lok Sabha Elections: पूर्व सांसद अफजाल अंसारी (Afzal Ansari) की बेटी के गाजीपुर (Ghazipur) से चुनाव लड़ने की चर्चा है. इसपर बीएसपी (BSP) विधायक उमाशंकर सिंह ने प्रतिक्रिया दी है.
UP News: गैंगस्टर एक्ट (Gangster Act) में बीते दिनों पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) और गाजीपुर (Ghazipur) से बीएसपी (BSP) के पूर्व सांसद अफजाल अंसारी (Afzal Ansari) को सजा सुनाई गई. अफजाल अंसारी को सजा का एलान होने के अगले दिन सांसद की सदस्यता रद्द कर दी गई. जिसके बाद सवाल उठने लगा कि गाजीपुर में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) क्या फिर जल्द ही होगा? इसके अलावा एक और सवाल चर्चा में है कि गाजीपुर से अंसारी परिवार से कौन लोकसभा चुनाव लड़ेगा?
रसड़ा से बीएसपी विधायक उमाशंकर सिंह से मीडिया ने जब ये सवाल पूछा तो इसपर उन्होंने प्रतिक्रिया दी. बीएसपी विधायक से पूछा गया कि अफजाल अंसारी की बेटी इस समय चुनाव लड़ने की तैयारी में है, क्या बीएसपी उसको टिकट देगी? इस सवाल का जवाब देते हुए उमाशंकर सिंह ने कहा, "जब उनका आवेदन आएगा तब तो." हालांकि उन्होंने आगे कहा, "हमारे पास ऐसा कोई आवेदन अभी तक नहीं आया है."
Atiq Ahmed News: अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ के खिलाफ बंद होंगे सभी केस, चलते रहेंगे केवल ये मुदकमें
हम करेंगे विचार
उमाशंकर सिंह ने कहा, "हम विचार करेंगे, सबके आवेदन हमारे यहां आते हैं. हमारे यहां कमेटी बनती है और उसके बाद हम विचार करते हैं. अफजाल अंसारी हमारी पार्टी से थे लेकिन उनकी बेटी अब लड़ना चाहेगी या नहीं लड़ना चाहेगी ये उनकी बेटी तय करेगी. अब अफजाल अंसारी छह साल तक चुनाव नहीं लड़ सकते हैं. अब उनकी बेटी तय करेगी. अगर उनकी बेटी नहीं लड़ना चाहेंगी तो फिर. हमारे पास उनका आवेदन आए तो हम बिल्कुल विचार करेंगे."
दरअसल, 2019 के लोकसभा चुनाव में बीएसपी के टिकट पर अफजाल अंसारी ने बीजेपी प्रत्याशी रहे मनोज सिन्हा को हरा कर लोकसभा चुनाव जीता था. हालांकि बीते दिनों सांसद की सदस्यता खत्म होने के बाद कई सवाल उठ रहे हैं. वहीं अटकलें लगाई जा रही हैं कि बीएसपी के टिकट पर अफजाल अंसारी की बेटी लोकसभा चुनाव लड़ सकती है. हालांकि उपचुनाव कब होगा इसका कोई अधिकारिक एलान नहीं हो पाया है.