UP Politics: बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को अपना उत्तराधिकारी घोषित कर दिया है. जिसके बाद से ही सियासी गलियारों में उन्हें लेकर चर्चा तेज हो गई है. वहीं आगामी लोकसभा चुनाव से पहले जहां विपक्षी पार्टियां इंडिया गठबंधन को मजबूत करते नजर आ रही है. वहीं एनडीए और इंडिया गठबंधन से इतर बसपा पर सपा लगातार निशाने साधते नजर आ रही है.
समाजवादी पार्टी के नेता बसपा पर भारतीय जनता पार्टी से मिले होने का आरोप लग रहा है. वहीं इस पर बसपा के यूपी में इकलौते एमएलसी भीमराव अंबेडकर ने समाजवादी पार्टी नेताओं को चुनौती दे डाली है. दरअसल हाल ही में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी जब भारतीय जनता पार्टी से अपनी नजदीकियां कम करेगी, तब वह इंडिया गठबंधन में शामिल होने को लेकर बसपा से बात करेंगे.
बसपा नेता ने किया सपा नेता पर पलटवार
ऐसे में बसपा एमएलसी भीमराव अंबेडकर ने समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव और नेता शिवपाल यादव पर पलटवार किया है. उन्होंने चाचा-भतीजे की जोड़ी पर बीजेपी से मिले होने का आरोप लगाया है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 'समाजवादी पार्टी अगर भारतीय जनता पार्टी की गोद से निकल आए. शिवपाल यादव को तो ऐसा नहीं बोलना चाहिए.'
लोकसभा चुनाव को लेकर किया बड़ा दावा
उन्होंने अपनी बात जारी रखते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के चाचा-भतीजे में कभी-कभी खुद ही तय होता है कि कौन बीजेपी की गोद में बैठा हुआ है. कौन उससे बाहर निकल रहा है. ऐसे में बसपा लगातार पूरे देश में बीजेपी की जातिवादी, सांप्रदायिक और गरीब विरोधी नीतियों के खिलाफ बसपा प्रमुख मायावती देश को बचा सकती हैं. इस दौरान बसपा एमएलसी भीमराव अंबेडकर ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव में सत्ता की चाभी मायावती के पास होगी.