UP Politics: BSP सांसद अफजाल अंसारी ने सपा कार्यकर्ताओं को बताया 'हनुमान', PM मोदी को बताया 'मारीच और रावण'
बसपा सांसद अफजाल अंसारी ने कहा कि भगवान राम जब समुद्र पर पुल बनाने गए तब उन्हें कार्यकर्ताओं ने बनाया था उसे वक्त सब के सब हनुमान बन गए थे . हमारे साथ है और कल भी थी.
![UP Politics: BSP सांसद अफजाल अंसारी ने सपा कार्यकर्ताओं को बताया 'हनुमान', PM मोदी को बताया 'मारीच और रावण' BSP MP Afzal Ansari called Samajwadi Parety workers Hanuman BJP and PM Narendra Modi as Marich Ravana ann UP Politics: BSP सांसद अफजाल अंसारी ने सपा कार्यकर्ताओं को बताया 'हनुमान', PM मोदी को बताया 'मारीच और रावण'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/26/a14dd5fcfebaec680d83acb5d9766b991708908119014899_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: गाजीपुर से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी बसपा सांसद अफजाल अंसारी रविवार को पहली बार प्रत्याशी होने के बाद पार्टी कार्यालय पर पहुंचे जहां पर कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को हनुमान बताते हुए उनकी शक्ति को याद दिलाई. वहीं मीडिया से मुखातीब होते हुए अपना दर्द भी बयान करते हुए कहा कि जब मैं गर्दिश में था तब जिनके(मायावती) हाथ मे हाथ मिलाकर चलता था, सहारा नहीं दिया उसे वक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उन्हें सहारा दिया. वहीं उन्होंने भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रावण और मारीच कहकर संबोधित किया.
गाजीपुर के सपा के कार्यालय लोहिया भवन पर बसपा सांसद अफजाल अंसारी जो सपा के प्रत्याशी हैं. वह पहली बार पार्टी कार्यालय पर पहुंचे जहां पर कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. हाल के इस दौरान जनपद का एक भी विधायक शामिल नहीं रहा. इस दौरान उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को हनुमान बताते हुए उनकी शक्ति को याद दिलाया कि किस तरह से उन्हें 2004 और 2019 में उन्हें जीत दिलाई थी.
वहीं जब उनसे बातचीत के दौरान कार्यकर्ताओं के हनुमान कहने की बात पर जानना चाहा तो उन्होंने बताया कि कार्यकर्ता किसी भी दल की रीड की हड्डी होता है. भगवान राम जब समुद्र पर पुल बनाने गए तब उन्हें कार्यकर्ताओं ने बनाया था उसे वक्त सब के सब हनुमान बन गए थे . हमारे साथ है और कल भी थी. लेकिन अफसोस इस बात का है जिसके (मायावती) हाथ में हाथ डालकर हम चल रहे थे उन्होंने संकट की घड़ी में हाथ छुड़ा लिया. लेकिन हम धन्यवाद देंगे अखिलेश यादव जी की जिन्होंने संकट की घड़ी में हमारा साथ दिया.
पीएम मोदी पर कही ये बाद
वहीं कार्यकर्ताओं के हनुमान कहने पर जब जानने का प्रयास किया गया कि हनुमान जय राम से कैसे लड़ पाएंगे. तब उन्होंने कहा की जय राम कौन है. एक भाट था जिसने कहा था कि मोदी विष्णु अवतार हैं. भगवान राम करोड़ करोड़ लोग आस्था है. भगवान राम किसी के रिजर्वेशन हैं क्या कि वह किसी से परमिशन लेंगे. हनुमान एक शक्ति का प्रतीक है इसलिए मैं कहूंगा कि हमारे कार्यकर्ता ही हमारे हनुमान हैं. यही समुद्र में पुल बनाएंगे इन लोगों को भगवान मत कहिए इनको मारीच कहिए इन्हें रावण कहिए यह भेष बदलने वाले लोग हैं
वही रितेश पांडे जो बसपा सांसद थे और उन्होंने बसपा से इस्तीफा दे दिया जिसके बाद मायावती ने ट्वीट कर इसके बारे में जानकारी दी थी. इस पर उन्होंने बोलते हुए कहा कि मायावती ने हमारे बारे में कुछ कही हो तो बताइएगा. साथ ही इस दौरान उन्होंने कहा कि आप लोग जाइए और हमें बसपा से निकलवा दीजिए.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)