Election Results 2023: मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव के बाद आए परिणामों के बाद अब विपक्षी दलों ने ईवीएम पर ठीकरा फोड़ना शुरू कर दिया है. ताजा घटनाक्रम में बहुजन समाज पार्टी के सांसद दानिश अली ने भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी को लेकर चौंकाने वाला दावा किया है.


उन्होंने कहा- 'ईवीएम पर सवाल भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी जी ने सबसे पहले उठाया था. हमारा ईवीएम का विरोध जारी रहेगा.' BSP सांसद ने कहा कि ईवीएम से चुनाव नहीं होना चाहिए, बैलेट पेपर से चुनाव होना चाहिए.’



दानिश अली ने कहा कि ईवीएम पर सवाल आज से नहीं, बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी जी ने सबसे पहले उठाया था. बीजेपी का राज्यसभा सांसद जीवीएल नरसिम्हा राव ने ईवीएम का मुद्दा उठाया था. जिस दिन मैं चुनाव जीतकर आया था, उस दिन भी मैंने कहा था कि हमारा ईवीएम के खिलाफ विरोध जारी रहेगा.


UP में शराब खरीदने वालों के लिए योगी सरकार ने लिया कड़ा फैसला, अब नहीं कर पाएंगे ये काम, दिए गए निर्देश


उन्होंने कहा कि लोगों का विश्वास इस पर से उठ गया है. दुनिया के बड़े-बड़े देशों ने यह खत्म कर दिया है.  


बीजेपी सांसद ने ईवीएम पर सवाल उठाने पर लगाए आरोप
वहीं बीजेपी सांसद रवि किशन ने कहा, 'विपक्ष ने जो भ्रष्टाचार्य और तुष्टिकरण किया है, उसके प्रति जनता ने इनको जवाब दिया है. ये लोग अपरिपक्व बातें करते हैं. जनता ने पूरे देश में पीएम मोदी को स्वीकारा है और विपक्ष को पूरी तरह नकार दिया है.'


उन्होंने ये कहा कि जब ये जीत कर आते हैं तब ईवीएम इनके लिए सोने की पेटी होती है. और जब हार जाएं तो उसी पर ठीकरा फोड़ते हैं. आने वाले वक्त में बीजेपी हर राज्य में चुनाव जीतेगी. आप ये बात नोट कर के रख लीजिए. देश पीएम मोदी की अगुवाई में विकसित हो रहा है और नए आयाम तय करेगा.