Danish Ali VS Ramesh Bidhuri: 'अगर मैं भी जूता निकालकर मार देता तो...', दानिश अली का रमेश बिधूड़ी पर हमला
Ramesh Bidhuri Remarks: बीएसपी नेता दानिश अली पर संसद के विशेष सत्र के दौरान बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इस मामले को लेकर विपक्षी दल लगातार बीजेपी पर हमलावर हैं.
Danish Ali On Ramesh Bidhuri: बसपा सांसद दानिश अली लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. रमेश बिधूड़ी की ओर से उनपर की गई अपमानजनक टिप्पणी का मामला अभी तक थमा नहीं है कि अब उन्होंने बीजेपी सांसद पर हमला बोला है. उन्होंने रविवार (1 अक्टूबर) को कहा, "अगर मैं भी जूता निकालकर मार देता तो बात बराबर हो जाती."
उन्होंने आगे कहा, "देश और दुनिया के सामने आज बीजेपी के लोग अपना मुंह नहीं उठा सकते. अगर मैंने प्रधानमंत्री के लिए अपशब्द का इस्तेमाल किया है तो मैं चैलेंज कर रहा हूं कि कोई सबूत लाकर दिखाएं. बीजेपी के लोग रोज हेट स्पीच देते हैं और नफरत फैलाते हैं."
दानिश अली का बीजेपी पर निशाना
बीजेपी पर हमला जारी रखते हुए दानिश अली ने कहा, "बीजेपी वाले पीड़ितों को ही आरोपी बना कर जेल भेजते हैं. आज संसद के पटल पर भी उन्होंने साबित कर दिया है." दानिश अली अमरोहा में अपने समर्थकों के बीच बोल रहे थे.
बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने की थी अपमानजनक टिप्पणी
बता दें कि, दिल्ली से बीजेपी के सांसद रमेश बिधूड़ी ने लोकसभा में संसद के विशेष सत्र के दौरान बीएसपी सांसद दानिश अली पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इस मामले को लेकर दानिश अली ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से बीजेपी सांसद के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. उन्होंने पीएम मोदी को भी पत्र लिखा था.
दानिश अली ने रविवार को स्वच्छता अभियान के जरिए भी बिना नाम लिए रमेश बिधूड़ी पर निशाना साधा था. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा था कि स्वच्छता अभियान जरूरी है, लेकिन उससे भी ज्यादा जरूरी दिलों में भरी गंदगी को साफ करना है. गली और सड़कों को साफ करने का क्या फायदा जब लोगों के दिल नफरत की गंदगी से भरे हों.
ये भी पढ़ें-