UP News: 'पहले दिलों में भरी गंदगी को साफ करना जरूरी', स्वच्छता अभियान के जरिए दानिश अली का BJP पर निशाना
Ramesh Bidhuri Remarks: बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने दानिश अली पर संसद के विशेष सत्र के दौरान अपमानजनक टिप्पणी की थी. इसी को लेकर पीएम मोदी से कार्रवाई की मांग करते हुए बीएसपी नेता ने कटाक्ष किया.
Danish Ali On PM Modi: बीएसपी सांसद दानिश अली (Danish Ali) लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. अब उन्होंने स्वच्छता अभियान के जरिए बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी (Ramesh Bidhuri) का नाम लिए बिना उनपर तंज कसा है. साथ ही उन्होंने आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में पीएम मोदी (PM Modi) से कार्रवाई करने की भी अपील की.
दानिश अली ने रविवार (1 अक्टूबर) को एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "स्वच्छता अभियान बहुत जरूरी है, लेकिन उससे भी जरूरी है दिलों में भरी गंदगी को साफ करना. नरेंद्र मोदी जी चुप्पी तोड़िये और सफाई की शुरुआत संसद में हुए गंदे आचरण पर कठोर कार्रवाई से कीजिए. गली और सड़कों की सफाई का क्या फायदा जब लोगों के दिल नफरत की गंदगी से लबालब भरे हों."
बीजेपी सांसद ने की थी आपत्तिजनक टिप्पणी
गौरतलब है कि बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने संसद के विशेष सत्र के दौरान दानिश अली पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. जिसके बाद दानिश अली ने लोकसभा स्पीकर से इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की. विपक्षी दलों ने भी बीजेपी पर इस मामले को लेकर जोरदार हमला बोला है.
स्वक्षता अभियान बहुत ज़रूरी है लेकिन उससे भी ज़रूरी है दिलों में भरी गंदगी को साफ़ करना! @narendramodi जी चुप्पी तोड़िये और सफ़ाई की शुरुआत संसद में हुए गंदे आचरण पर कठोर कार्रवाई से कीजिए! गली और सड़कों की सफ़ाई का क्या फ़ायदा जब लोगों के दिल नफ़रत की गंदगी से लबालब भरे हों।
— Kunwar Danish Ali (@KDanishAli) October 1, 2023
पीएम मोदी को लिखा पत्र
दानिश अली ने रमेश बिधूड़ी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए पीएम मोदी को भी पत्र लिखा. बीएसपी सांसद ने इस बारे में एक्स पर लिखा था, "दुनिया देख रही है. आप इस बार भी खामोश हैं. मैंने प्रधानमंत्री और लोकसभा के नेता नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा. मेरा उनसे अनुरोध है कि संसदीय मर्यादा को बनाए रखें और उसकी रक्षा करें. अपनी चुप्पी तोड़ें, क्योंकि दुनिया भारत को करीब से देख रही है."
ये भी पढ़ें-
UP News: सीतापुर पहुंचे सीएम योगी का एलान, 'अयोध्या की तर्ज पर करेंगे नैमिषारण्य का विकास'